इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ रांची में चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने दो बदलाव किए हैं. राजकोट टेस्ट में खेलने वाले मार्क वुड और रेहान अहमद को बाहर किया गया. इन दोनों की जगह पेसर ऑली रॉबिनसन और ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को लिया गया है. रॉबिनसन पहली बार इस सीरीज में खेलने जा रहे हैं जबकि बशीर विशाखापतनम टेस्ट में खेले थे. बाहर होने वाले वुड और रेहान अभी तक सीरीज में कुछ खास असर नहीं डाल पाए. वे अपने खेल के बजाए बयानों से ज्यादा चर्चा में रहे हैं.
ADVERTISEMENT
वुड-रेहान का कैसा रहा प्रदर्शन
वुड को इंग्लैंड ने पहले और तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में रखा था. उन्हें इन दो टेस्ट में चार विकेट मिले थे. ये चारों विकेट उन्हें राजकोट की पहली पारी में मिले थे. हैदराबाद टेस्ट की दोनों पारियों में वह विकेटरहित थे और राजकोट की दूसरी पारी में भी उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली थी. रेहान लेग स्पिन बॉलिंग करते हैं. उन्होंने पहले तीनों टेस्ट खेले थे और कुल 11 विकेट ले चुके हैं. इनमें से छह विकेट दूसरे टेस्ट में मिले थे. राजकोट में तीसरे टेस्ट में उन्हें केवल तीन कामयाबी मिली थी. इस दौरान 193 रन उन्होंने खर्च किए थे.
वुड-रेहान ने दिए थे तीखे बयान
वुड और रेहान खेल से ज्यादा बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे थे. रेहान ने तीसरे टेस्ट से पहले कहा था कि उन्हें मेडन ओवर फेंकने से ज्यादा रन देकर विकेट लेना पसंद है. वे छह ओवर डॉट डालने की जगह अगर चार गेंद पर रन देकर पांचवीं पर विकेट लेते हैं तो ज्यादा खुश होते हैं. हालांकि राजकोट टेस्ट में उनके साथ हुआ इसके उलट. उनकी काफी पिटाई भी हुई और विकेट भी नहीं मिले. इसी तरह वुड ने राजकोट टेस्ट के दौरान कहा था कि उनकी टीम रिजल्ट को देखती है. जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज खेल रहे थे उससे खेल आगे नहीं बढ़ रहा था. उन्होंने 130 ओवर बैटिंग की लेकिन बीच में कई बार उन्होंने रन ही नहीं बनाए.
रांची टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टली, ऑली रॉबिनसन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर.
ये भी पढ़ें
Shreyas iyer Fitness: श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी ना खेलने के लिए चोट का बनाया बहाना! NCA बोला- वो तो फिट हैं
KL Rahul के फिट नहीं होने पर बैटिंग कोच ने दिया फैंस का दिल तोड़ने वाला जवाब, बोले- मुझे नहीं पता वह...
IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो की खराब फॉर्म पर एकमत नहीं इंग्लैंड! आमने-सामने आए ब्रेंडन मैक्कलम और एलिस्टर कुक