India vs England, 2nd Test: भारत ने विशाखापतनम टेस्ट में इंग्लैंड को बुरी तरह से हरा दिया. दूसरा टेस्ट 106 रन से जीतकर भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. विशाखापट्टनम में इंग्लैंड को पीटने के साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने एक साथ तीन टीमों को पीछे छोड़ दिया. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया पर भी भारत की जीत के बाद खतरा मंडराने लगा है.
ADVERTISEMENT
दूसरा टेस्ट जीतकर भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 की रैंकिंग में लंबी छलांग भी लगा ली. तीन टीमों को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम सोमवार को दूसरे स्थान पर पहुंच गई. इसी के साथ टीम टॉप पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के भी काफी करीब पहुंच गई. विशाखापतनम टेस्ट में मिली जीत के बाद भारत का पॉइंट पर्सेंटेज 52.77 हो गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का पर्सेंटेज 55.00 है.
भारत ने तीन टीमों को पछाड़ा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 पॉइंट की टॉप 5 टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है. पांच टीमों के बीच पॉइंट पर्सेंटेज के 5 प्रतिशत का ही अंतर है. भारत ने दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करके साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम को पीछे छोड़ा.
हैदराबाद टेस्ट के बाद हुआ था नुकसान
भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ करने के बाद कुछ समय के लिए टॉप पर था, मगर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर हासिल करके टॉप की कुर्सी पर कब्जा कर लिया. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के ओपनिंग मैच में हैदराबाद में मिली हार के बाद भारतीय टीम दूसरे स्थान से पांचवें स्थान पर फिसल गई थी.
ये भी पढ़ें-
इशान किशन को राहुल द्रविड़ ने फिर चेताया, बोले- भारत के लिए खेलना है तो करना पड़ेगा यह काम