IND vs ENG: ध्रुव जुरेल ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़कर बनाए 90 रन तो इस दिग्गज ने कह दी बड़ी बात, धोनी...

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल क्रीज पर डटे रहे और टीम इंडिया को 300 के पार पहुंचा दिया. ऐसे में गावस्कर ने उनकी तुलना एमएस धोनी से कर दी है. गावस्कर ने कहा कि जुरेल धोनी बनने की और आगे बढ़ रहे हैं

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

ध्रुव जुरेल और एमएस धोनी

ध्रुव जुरेल और एमएस धोनी

Highlights:

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल ने चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की लाज बचा ली

IND vs ENG: जुरेल ने 90 रन बनाए और भारत को 300 के पार पहुंचा दिया

IND vs ENG: महेंद्र सिंह धोनी के घर पर ध्रुव जुरेल ने रांची के फैंस का भारत की पहली पारी में खूब मनोरंजन किया. वो ध्रुव जुरेल ही थे जिनकी बदौलत टीम इंडिया 300 रन का आंकड़ा पार कर पाई. जुरेल भले ही 10 रन से अपने शतक से चूक गए हों लेकिन उनकी सूझबूझ वाली पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है. जुरेल उस वक्त क्रीज पर आए जब इंग्लैंड की टीम ने 177 के स्कोर पर भारत के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद उन्होंने कुलदीप यादव के साथ मिलकर टीम इंडिया की नैया पार लगाई.

 

जुरेल ने 96 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और कुलदीप यादव का विकेट गिरने के बाद धीरे धीरे पारी को तेजी से आगे बढ़ाया. लेकिन अंत में वो अपने शतक से चूक गए. टॉम हार्टली की गेंद पर जुरेल क्लीन बोल्ड हो गए. भारत के पास आखिरी विकेट था और दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज खड़े थे. जुरेल आउट होकर जब पवेलियन लौटे तब ड्रेसिंग रूम के भीतर खड़े हर भारतीय खिलाड़ी ने उनकी पीठ थपथपाई.

 

जुरेल ने 149 गेंद पर 90 रन की पारी खेली. इसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. इस तरह इंग्लैंड की टीम 46 रन की लीड के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी.

 

गावस्कर ने धोनी से की जुरेल की तुलना


जुरेल की पारी को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है है. लेकिन इन सबसे बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उनकी तुलना एमएस धोनी से कर दी है. कमेंट्री के दौरान गावस्कर जुरेल की पारी को ध्यान से देख रहे थे और उन्होंने कहा कि ये बल्लेबाज अगला धोनी बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है.

 

बता दें कि गावस्कर ने जुरेल की पारी को धोनी की लॉर्डस में खेली गई पारी से तुलना की. साल 2007 में 380 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे. ऐसे में धोनी 76 रन बनाकर नाबाद रहे थे और अंत में मुकाबला ड्रॉ रहा ता. जुरेल ने मैच के बाद कहा कि वो इसके बाद धोनी से मिलना चाहते हैं.


धोनी से मिलना चाहता हूं: जुरेल


बीसीसीआई के एक वीडियो में जुरेल ने कहा कि मैं साल 2021 में आईपीएल में धोनी से पहली बार मिला था. उस दौरान मैं खुद को विश्वास नहीं दिला पाया कि मेरे लिए ये सपना है क्या. ऐसे में मैं इस मैच के बाद धोनी भाई से मिलना चाहता हूं. जब भी मैंने उनसे बात की है मैंने कुछ न कुछ सीखा है. ऐसे में इस बार भी यही उम्मीद है.
 

ये भी पढ़ें:

Dhruv Jurel ने पहली टेस्ट फिफ्टी ठोकने के बाद किया सैल्यूट सेलिब्रेशन, जानिए इसका कारगिल जंग से कनेक्शन

PSL 2024: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान की मुसीबत बढ़ी, टीम का सबसे धाकड़ गेंदबाज हुआ चोटिल, सपोर्ट के साथ मैदान से जाना पड़ा बाहर

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल शतक से चूके पर भारत को कराया 300 पार, कुलदीप यादव भी बैटिंग में चमके, शोएब बशीर के पंजे से इंग्लैंड आगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share