IND vs ENG, Joe Root Injury Update : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट (Joe Root) बुरी तरह चोटिल हो गए. भारत की दूसरी पारी के दौरान जो रूट मैच के तीसरे दिन फील्डिंग करने आए. लेकिन एक गेंद उनकी अंगुली पर पर लगी और रूट इसके बाद मैदान में दोबारा वापस नजर नहीं आए. जिसके बाद चारों तरफ एक सवाल सभी फैंस के मन में चल रहा है कि क्या 399 रनों के विशाल चेज में जो रूट इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आ सकेंगे. इस पर इंग्लैंड टीम के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ी अपडेट दे डाली.
ADVERTISEMENT
रूट को कब लगी चोट ?
विशाखापत्तनम के मैदान में मैच के तीसरे दिन रूट जब फील्डिंग करने आए. तभी तीसरे दिन के आठवें ओवर में फील्डिंग के दौरान जेम्स एंडरसन की गेंद पर श्रेयस अय्यर का कैच लपकते हुए चोटिल हो गए. ये गेंद सीधा रूट की अंगुली पर लगी. इसके बाद थोड़ी देर तक रूट ने फील्डिंग की लेकिन दर्द अधिक बढ़ने के कारण उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. इस पर बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी कि रूट के दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट लगी है. अब उनका उपचार आइसिंग के जरिए किया जा रहा है.
जेम्स एंडरसन ने क्या दी अपडेट ?
वहीं तीसरे दिन 29 रन देकर दो विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन ने रूट की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि फील्डिंग से उसकी चोट और गंभीर ना हो जाए. इसलिए सावधानी के तौरपर फील्ड से बाहर रखा गया. अभी उसकी अंगुली पूरी तरह से ठीक नहीं है. उसे ट्रेनिंग के दौरान भी अंगुली में चोट लग गई थी. इसके बाद फिर से वही पर दोबारा चोट लग गई है. मैं उम्मीद करता हूं कि चौथे दिन वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आ सके.
एंडरसन ने आगे कहा कि ज्यादा चिंता की कोई बात नहीं है. हमें बस उसे बल्लेबाजी के लिए तैयार करना है. वह खुद दूसरी पारी में हर हाल में बल्लेबाजी करके हमारी मदद करना चाहता है. हमें बल्ले के साथ उसकी जरूरत होगी इसलिए ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि वह जल्द से जल्द बल्ला पकड़ सके.
जीत से 332 रन दूर इंग्लैंड
मैच में तीसरे दिन टीम इंडिया ने शुभमन गिल (104) की शतकीय पारी से दूसरी पारी में 255 रन बनाए. जिससे इंग्लैंड को चेज करने के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला है. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. अब भारत को जीत के लिए जहां 9 विकेट और चटकाने हैं. वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन बनाने हैं. जिसके लिए उन्हें जो रूट की हर हाल में जरूरत पड़ने वाली है.
ये भी पढ़ें :-