IND vs ENG : बेयरस्टो-शुभमन गिल बीच मैदान भिड़े, मामला बिगड़ता देख सरफराज भी हुए आगबबूला, कहा- थोड़े रन बना लिए तो उछल रहा है, Video

IND vs ENG, Jonny Bairstow Video : धर्मशाला के मैदान में तीसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और शुभमन गिल के बीच तीखी बहस हुई.

Profile

Shubham Pandey

धर्मशाला टेस्ट मैच में बहस के दौरान जॉनी बेयरस्टो, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान

धर्मशाला टेस्ट मैच में बहस के दौरान जॉनी बेयरस्टो, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान

Highlights:

IND vs ENG, Jonny Bairstow Video : जॉनी बेयरस्टो और शुभमन गिल आपस में भिड़े

IND vs ENG, Jonny Bairstow Video : सरफराज खान ने जवाब देखर बहस की शांत

IND vs ENG, Jonny Bairstow Video : भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला के मैदान में टीम इंडिया ने पहली पारी में 259 रनों की बढ़त हासिल कर डाली. इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी भारतीय स्पिनर्स से पार नहीं पा सके और 36 रन के स्कोर पर जब तीसरा विकेट गिरा. इसके बाद इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को मैदान में शुभमन गिल और सरफराज खान ने घेरा. गिल और बेयरस्टो के बीच तीखी बहस चल रही थी कि बीच में सरफराज खान ने भी उन्हें नहीं छोड़ा. बेयरस्टो के साथ होने वाली इसी झड़प का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.


गिल,  बेयरस्टो और सरफराज में क्या हुई बहस ?


दरअसल, इंग्लैंड के 36 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद जब दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो मैदान में आए. उसके बाद बेयरस्टो ने कुछ कमाल के शॉट्स लगाए और 38 रन पर खेल रहे थे. तभी क्रीज में स्ट्राइक लेने के दौरान बेयरस्टो और भारत के विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के बीच कुछ बातचीत हुई. इसमें शुभमन गिल भी सामने आए और दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. बेयरस्टो ने गिल से कहा कि तुम जेम्स एंडरसन के बारे में क्या कहना चाहोगे, जिसने तुम्हे थकने के बावजूद बोल्ड कर दिया. गिल ने कहा कि तो क्या हुआ उसने मुझे शतक जड़ने के बाद बोल्ड किया. और तुमने यहां पर कितने शतक लगाए हैं? इस पर बेयरस्टो ने रिप्लाई दिया कि तुमने इंग्लैंड में कितने शतक लगाए हैं? इस बीच सरफराज खान भी बहस में कूद पड़े और बोले कि थोड़े से रन क्या बना लिए ज्यादा ही उछल रहा है. जॉनी बेयरस्टो और गिल की यही बातचीत सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.

 

 

 


जीत से चार कदम दूर भारत 


वहीं गिल से बहस करने के बाद जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर टिक नहीं सके और अपने 38 रन के स्कोर में एक और रन जोड़ने के बाद 39 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट होकर पवेलियन चलते बने. जिससे इंग्लैंड को 92 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. जबकि इसके बाद खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड के 113 रन के स्कोर तक 6 विकेट गिर चुके थे. अब टीम इंडिया 146 रन के अंदर इंग्लैंड के बाकी 4 विकेट लेकर पारी और रनों से बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

श्रेयस अय्यर और इशान किशन मामले का अब सच सामने आना चाहिए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाई मांग

James Anderson, IND vs ENG: जेम्‍स एंडरसन के 700 विकेट पूरे, 147 साल के टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले तेज गेंदबाज

PSL 2024: बाबर आजम की तूफानी फिफ्टी से प्‍लेऑफ में पेशावर जल्मी, अकील हुसैन की हैट्रिक हुई बर्बाद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share