KL Rahul के फिट नहीं होने पर बैटिंग कोच ने दिया फैंस का दिल तोड़ने वाला जवाब, बोले- मुझे नहीं पता वह...

केएल राहुल पहले टेस्ट के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. उनके इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेलने की संभावना जताई गई थी लेकिन उनकी वापसी नहीं हो सकी.

Profile

Shakti Shekhawat

केएल राहुल ने भारत-इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट में अच्छी बैटिंग की थी.

केएल राहुल ने भारत-इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट में अच्छी बैटिंग की थी.

Highlights:

केएल राहुल हैदराबाद में पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे.

केएल राहुल को मेडिकल टीम ने तीसरे टेस्ट से पहले 90 फीसदी फिट बताया था.

KL Rahul Injury: केएल राहुल भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में लगातार तीन मैच मिस कर चुके हैं. उन्हें पहले टेस्ट के दौरान जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी थी. इसके बाद वे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे और तब से वापसी नहीं कर पाए. भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ से चौथे टेस्ट से पहले केएल राहुल की फिटनेस को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वे कितने फिट हैं और कब तक वापस आएंगे. केएल राहुल पहले टेस्ट के बाद एनसीए गए थे लेकिन अभी वह एनसीए में नहीं है. पिछले दिनों उन्हें कर्नाटक के एक मंदिर में देखा गया था. टीम इंडिया उम्मीद लगाए बैठी है कि राहुल पांचवें टेस्ट से पहले फिट हो सकते हैं.

 

केएल राहुल की फिटनेस पर क्या बोले विक्रम राठौड़

 

विक्रम राठौड़ से रांची टेस्ट से पहले पत्रकारों ने पूछा कि राहुल को तीसरे टेस्ट से पहले 90 फीसदी फिट बताया गया था तो वह अब तक वापसी क्यों नहीं कर पाए. कहां पर गड़बड़ी हुई? राठौड़ ने कहा, 'मेरे लिए या तो वह फिट है या नहीं. इस समय वह फिट नहीं है. मुझे नहीं पता कितने प्रतिशत फिट हैं और कितने नहीं. और अभी क्या स्टेज है उसको. मेडिकल टीम ही इस बारे में सलाह दे सकती है. वह फिट नहीं है और इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं है. इसलिए हमारा ध्यान इसी टीम पर है.'

 

राहुल को बताया गया था 90 फीसदी फिट

 

सेलेक्शन कमिटी ने राहुल को आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चुना था. लेकिन उनके साथ शर्त रखी गई थी कि उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. राहुल ऐसा करने में नाकाम रहे थे. इसकी वजह से वह पहले तीसरे और फिर चौथे टेस्ट से बाहर हो गए थे. उनके पांचवें टेस्ट में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि तय नहीं है कि ऐसा हो ही जाएगा. राहुल के तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर होने पर बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया था. 

 

राहुल की चोट का स्टेटस मेडिकल टीम के रवैये पर गंभीर सवाल खड़े करता है. जब उन्हें 90 फीसदी ठीक बताया गया था तो फिर पूरी फिटनेस हासिल करने में इतना वक्त क्यों लग रहा था जबकि इस दौरान करीब 10 दिन का वक्त गुजर चुका है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी के हवाले से पिछले दिनों लिखा था, ‘अगर बीसीसीआई की चिकित्सा टीम को पहले ही पता था कि राहुल की जांघ की चोट इतनी गंभीर है तो उन्हें संभावित टीम में रखा ही क्यों गया. और खिलाड़ी भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बल्लेबाजी की वीडियो पोस्ट कर गलत संकेत दे रहा है.’

 

ये भी पढ़ें

PSL 2024: 4, 4, 6, 6, 4..., शाहीन अफरीदी अपने जिस सीनियर से भिड़े, उसने 5 गेंदों में ही उड़ा दी धज्जियां, 34 रन ठोककर लाहौर के मुंह से छीनी जीत
Tanya Singh suicide case: मॉडल सुसाइड केस में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी का नाम उछला, तान्‍या के फोन की जांच के बाद पुलिस ने दी बड़ी अपडेट
IPL 2024 से पहले एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को बड़ा झटका, 4 करोड़ का स्‍टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, आईपीएल खेलना भी मुश्किल!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share