IND vs ENG Updates: शुभमन गिल की इंग्लैंड जाने वाली टीम से जुड़ा पुराना कोच, BCCI को नहीं मिला दूसरा विकल्प, BGT में खराब प्रदर्शन के बाद हुई थी छुट्टी

India vs England Test series: बीसीसीआई को नए फील्डिंग कोच के लिए कोई ऑप्शन नहीं मिल पाया जिसका नतीजा ये रहा कि बोर्ड ने टी दिलीप को फिर से ये जिम्मेदारी दी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टी दिलीप और रोहित शर्मा

Story Highlights:

टी दिलीप फील्डिंग कोच बने हैं

बोर्ड ने उनपर फिर भरोसा दिखाया है

India Tour of England Updates: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कोई विकल्प नहीं मिलने के बाद टी दिलीप (T. Dilip) को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए नेशनल टीम के फील्डिंग कोच के रूप में फिर से नियुक्त करने का फैसला किया है. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद कोचिंग स्टाफ में फेरबदल करते हुए पिछले महीने दिलीप और सहायक कोच अभिषेक नायर को हटाने का फैसला किया था.

RCB को जीत दिलाने के बाद हेलमेट से लखनऊ के आवेश खान को जितेश शर्मा ने चिढ़ाया, सामने आया ये दिलचस्प VIDEO

सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘दिलीप एक अच्छे कोच हैं जिन्होंने तीन साल (2021 से) से अधिक समय तक टीम के लिए अच्छा काम किया. वह इनमें से अधिकांश क्रिकेटरों को बहुत करीब से जानते हैं इसलिए उन्हें एक बड़ी श्रृंखला (इंग्लैंड के खिलाफ) के लिए टीम में शामिल करना अच्छा ही होगा.’’ बीसीसीआई नए फील्डिंग कोच के रूप में किसी विदेशी को लाने के लिए बहुत उत्सुक था लेकिन बोर्ड निश्चत समय में ऐसा नहीं कर सका.

LSG vs RCB: जितेश शर्मा और विराट कोहली ने पंत के शतक पर फेरा पानी, RCB को 6 विकेट से दिलाई धमाकेदार जीत, क्वालीफायर 1 में अब पंजाब से टक्कर

दिलीप ने बदली टीम इंडिया की फील्डिंग

सूत्र ने कहा, ‘‘इसलिए इस समय कोई नया नाम लाने का कोई मतलब नहीं है और दिलीप खिलाड़ियों के बीच भी बहुत लोकप्रिय हैं.’’ अपने पिछले कार्यकाल के दौरान दिलीप ने पहले कुछ लोकप्रिय सुझाव पेश किए थे जैसे कि मैच के दिन सर्वश्रेष्ठ फील्डर को मेडल देना या उन पदकों को वितरित करने के लिए कुछ दिग्गज हस्तियों को लाना.

शुभमन गिल मिस करेंगे अभ्यास मैच

नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और रिजर्व बल्लेबाज बी साई सुदर्शन छह जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के दूसरे चार दिवसीय मैच से चूक सकते हैं. ये दोनों गुजरात टाइटन्स का हिस्सा हैं. अगर गुजरात टाइटन्स तीन जून को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाता है तो गिल और सुदर्शन दोनों के लिए मैच से पहले भारत ए में शामिल होना मुश्किल होगा. इसके अलावा उन्हें इंग्लैंड में अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से जल्दी से जल्दी लाल गेंद के फॉर्मेट में ढलना होगा.

ये दोनों 30 मई को लायंस के खिलाफ शुरू होने वाले भारत ए के पहले चार दिवसीय मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. भारत ए के कोच भारत के पूर्व खिलाड़ी ऋषिकेश कानिटकर होंगे और उन्हें रयान टेन डसकाटे (बल्लेबाजी कोच) और ट्रॉय कूली (गेंदबाजी कोच) का साथ मिलेगा.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share