जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को भारत दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भी हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए 248 रन ही बना सकी. इसके जवाब में भारत ने आसानी से 249 रन बनाकर चार विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. अब इंग्लैंड की हार के बाद उनके कप्तान जोस बटलर ने टर्निंग पॉइंट बताया, जहां से मैच उनके हाथ से फिसल गया.
ADVERTISEMENT
जोस बटलर ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट
दरअसल, भारत के सामने टॉस जीतकर इंग्लैंड ने दमदार शुरुआत की तो बेन डकेट व फिल साल्ट के बीच ओपनिंग में 75 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. इसके बाद साल्ट जहां 26 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 43 रन बनाकर रन आउट होकर चलते बने. जिससे इंग्लैंड के देखते ही देखते अगले दो रन के भीतर कुल तीन विकेट गिर गए थे.
भारत के सामने हार के बाद जोस बटलर ने इसी रन आउट को याद करते हुए कहा,
फिल साल्ट और बेन बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. जिससे विरोधी टीम पर दबाव आ गया था. लेकिन इस रन आउट के बाद मूमेंटम शिफ्ट हो गया फिर हम मैच में वापसी नहीं कर सके.
जोस बटलर की फिफ्टी गई बेकार
वहीं मैच की बात करें तो 77 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 67 गेंद में चार चौके से 52 रन बनाए. जबकि जैकब बेथेल ने 64 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 51 रन की पारी खेली. इन दोनों की पारी से इंग्लैंड ने 47.4 ओवर में ऑलआउट होने तक 248 रन बनाए. भारत के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट हर्षित राणा और रवीन्द्र जडेजा ने झटके. इसके जवाब में टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने 87 रन तो श्रेयस अय्यर ने 59 रन की पारी से मैच हल्का कर दिया. जिससे भारत ने 38.4 ओवर में ही चार विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें:
नागपुर वनडे में हार के बाद जॉस बटलर बौखला गए, टीम इंडिया के जीतते ही कहा- हम नहीं जीते तो...
ADVERTISEMENT