रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में हरा दिया है.चार विकेट से दूसरा वनडे जीतने के साथ ही टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद कप्तान रोहित ने टीम से खास डिमांड रख दी. कटक वनडे के शतकवीर रोहित ने जीत के बाद कहा कि टीम के लिए कुछ रन बनाकर वह काफी खुश हैं. यह अहम मैच था. सीरीज दांव पर थी.उन्होंने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की. उनका कहना है कि उन्हें दोनों से काफी अच्छा सपोर्ट मिला. गिल के साथ बैटिंग को उन्होंने काफी एंजॉय किया. उन्होंने गिल की तारीफ करते हुए कहा कि वो क्लास प्लेयर हैं.
ADVERTISEMENT
इस बीच भारतीय कप्तान ने उस डिमांड के बारे में भी बात की, जो वह टीम से चाहते हैं. उन्होंने कहा कि टीम लगातार बेहतर होते रहना चाहती है. उन्होंने कहना है कि वह सभी एक खिलाड़ी और टीम के तौर पर बेहतर होना चाहते हैं और जब तकखिलाड़ी इसे लेकर क्लीयर हो कि उन्हें क्या करना है. उन्होंने कहा-
हम बेहतर होते रहना चाहते हैं. हम किसी खास चीज पर काम नहीं करना चाहते, मगर कुल मिलाकर हम एक खिलाड़ी और टीम के तौर पर बेहतर होते रहना चाहते हैं. हम यही करना चाहते हैं.जब तक खिलाड़ियों को यह स्पष्ट हो कि उन्हें क्या करना है.अगर वे ऐसा करते रहेंगे तो उन्हें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होगी.
रोहित के इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बैटिंग को लेकर कहा कि इंग्लिश गेंदबाज बाद में उनके शरीर पर गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे और जगह नहीं दे रहे थे. ऐसे में उन्होंने अपनी योजना तैयार कर ली थी और गैप का फायदा उठाया. रोहित ने कटक में 90 गेंदों में 119 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 12 चौके और सात छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: