भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट के मैदान में खेला जाना है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अभी तक संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा और जोफ्रा आर्चर के सामने शॉर्ट पिच गेंदों पर वह संघर्ष करते नजर आए थे. अब संजू सैमसन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड से पार पाने के लिए स्पेशल अभ्यास किया, जिसकी जानकारी सामने आई.
ADVERTISEMENT
संजू सैमसन ने सीमेंट की पिच पर किया अभ्यास
टी20 टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने राजकोट के सौराष्ट क्रिकेट स्टेडियम में सीमेंट से बनी पिच पर 45 मिनट तक प्लास्टिक बॉल से अभ्यास किया. भारत के नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक से बातचीत के बाद संजू सैमसन ने काफी देर तक प्लास्टिक गेंद से थ्रो डाउन खेले. उन्होंने ज्यादातर उठी हुई गेंदों पुल और हुक शॉट खेले, जबकि कट शॉट और रैम्प शॉट का भी अभ्यास किया. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड काफी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं. जिससे उनको अतिरिक्त उछाल मिलता है. इसी चीज से पार पाने के लिए संजू सैमसन ने प्लास्टिक के गेंद से सीमेंट की पिच पर अभ्यास करना सही समझा.
इंग्लैंड के बाद आईपीएल खेलते नजर आएंगे संजू सैमसन
संजू सैमसन की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैच में उनके बल्ले से पहले मैच में 26 रन जबकि दूसरे मैच में वह पांच रन ही बना सके थे. जबकि दोनों बार जोफ्रा आर्चर ने उनका शिकार किया. अब संजू सैमसन तीसरे टी20 में आर्चर को बल्ले से जवाब देना चाहेंगे. हालांकि संजू सैमसन के नहीं चलने के बावजूद टीम इंडिया ने दोनों टी20 मैचों में जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. संजू सैमसन इस टी20 सीरीज के बाद आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. क्योंकि उनका चयन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली वनडे टीम इंडिया में नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें :-