NZ vs ENG : टिम साउदी के विदाई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 423 रनों से बुरी तरह रौंदा, रेड बॉल में पहली बार किया ये कारनामा

NZ vs ENG : न्यूजीलैंड की टीम ने अपने घर में खेले जाने वाले तीसरे और टिम साउदी के करियर के अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 423 रनों से बुरी तरह धोया.

Profile

Shubham Pandey

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने के बाद टिम साउदी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने के बाद टिम साउदी

Highlights:

NZ vs ENG : न्यूजीलैंड ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

NZ vs ENG : इंग्लैंड को 423 रन से दी मात

NZ vs ENG : टिम साउदी ने खेला अंतिम टेस्ट मैच

NZ vs ENG : न्यूजीलैंड की टीम ने अपने घर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 423 रनों से बुरी तरह रौंद दिया. न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज टिम साउदी अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेल रहे थे तो उनकी टीम ने 423 रनों से टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया. न्यूजीलैंड के लिए जहां केन विलियमसन ने 156 रन की पारी खेली. वहीं टिम साउदी अपने आखिरी टेस्ट मैच में सिर्फ दो विकेट ही आने नाम कर सके जबकि मैट हेनरी ने दोनों पारी मिलाकर छह विकेट और मिचेल सैंटनर ने सात विकेट झटके. 

143 पर सिमटी इंग्लैंड 


न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड की टीम पहले ही दो टेस्ट मैचों में जीत से सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर चुकी थी. इसके बाद हैमिल्टन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने वापसी करते हुए क्लीन स्वीप बचा लिया. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 347 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में लड़खड़ा गई और हेनरी (4 विकेट) व मिचेल सैंटनर (3 विकेट) के कहर के आगे 143 रन पर ही सिमट गई. यहीं से इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर चली गई और उसे बड़ी हार मिली. 


विलियमसन के शतक से न्यूजीलैंड ने दिया 658 रनों का लक्ष्य 


दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन का बल्ला जमकर गरजा. विलियमसन ने 204 गेंदों में 20 चौके और एक छक्के से 156 रनों की मैराथन पारी खेली. इस दौरान विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट करियर का 33वां शतक भी जड़ा. जबकि 60-60 रन की पारी विल यंग और डैरिल मिचेल ने भी खेली. जिससे न्यूज़ीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में 453 रन बनाए और इंग्लैंड को 658 रनों का विशाल स्कोर दिया. 

423 रन से हारी इंग्लैंड 


658 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैकब बेथल ने 76 रन बनाए और 54 रन जो रूट ने भी बनाए. लेकिन बाकी कोई भी बलेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका, जिससे इंग्लैंड की टीम 234 रन ही बना सकी और उसे 423 रनों से बुरी तरह हार का सामान करना पड़ा. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक चार विकेट मिचेल सैंटनर ने झटके. 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच भारतीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, 80 मैच में चटकाए थे 248 विकेट, IPL में भी किया था कमाल

13 साल पहले इस टीम ने भारत को टेस्ट क्रिकेट में दिखाया था आईना, ऑस्ट्रेलिया भी उसी राह पर, रोहित शर्मा की कप्तानी पर लग सकता है बड़ा दाग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share