PAK vs ENG, Shan Masood : पाकिस्तान टीम का टेस्ट क्रिकेट में हार का सिलसिला जारी है. पाकिस्तान टेस्ट टीम की कप्तानी जबसे शान मसूद ने संभाली है, तबसे लेकर अभी तक पाकिस्तान टीम जीत नहीं सकी है और उसे लगातार छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. यही कारण है कि पाकिस्तान मीडिया में रिपोर्ट सामने आई कि शान मसूद शायद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद कप्तानी से हटा दिए जाए. जबकि उनकी जगह पाकिस्तान का अगला कप्तान बनने की रेस में तीन खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
शान मसूद की जाएगी कप्तानी
क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान के आगामी साउथ अफ्रीका दौरे से पहले शान मसूद को कप्तानी से हटाया जा सकता है. जबकि उनकी जगह पाकिस्तान के नए कप्तान की रेस में मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा और साउद शकील का नाम रेस में शामिल है. इन तीन में से किसी एक खिलाड़ी को पाकिस्तान का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है.
मसूद की कप्तानी में लगातार 6 टेस्ट हारा पाकिस्तान
शान मसूद को पिछले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में बाबर आजम की असफलता के बाद टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन उनकी कप्तानी में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि इसके बाद बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें हराया. अब इंग्लैंड के सामने भी पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में हार मिली. इस तरह लगातार हार से परेशान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही नए टेस्ट कप्तान का भी ऐलान कर सकता है.
ADVERTISEMENT