पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के करीब पहुंच चुकी है. टीम एक पारी से मुल्तान टेस्ट गंवाती दिख रही है. शान मसूद एंड कंपनी ने चौथे दिन इंग्लैंड के 823 रनों के जवाब में 6 विकेट गंवा कुल 152 रन बना लिए हैं. ऐसे में अंग्रेज अभी भी 115 रन की लीड पर हैं. पहले ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम चौथे दिन ही पहला टेस्ट हार जाएगी लेकिन सलमान अली आगा और आमिर जमाल ने मैच को पांचवें दिन तक खींच दिया. सलमान 41 और आमिर 27 रन बना क्रीज पर जमे हुए हैं.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर
चौथे दिन की जब शुरुआत हुई तब इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट गंवा 492 रन से आगे खेलना शुरू किया. जो रूट इस दौरान 176 रन पर नाबाद थे. वहीं हैरी ब्रूक 141 रन पर नाबादे थे. ऐसे में दोनों ही बल्लेबाजों एक बार फिर बिना डरे बल्लेबाजी की. हैरी ब्रूक ने 186 गेंदों पर पहले अपने 150 रन पूरे किए और फिर जो रूट ने भी अपना दोहरा शतक 305 गेंदों पर पूरा किया.
दोनों ही बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 373 गेंदों में 300 रन की साझेदारी की. इंग्लैंड की टीम ने तब तक 550 रन बना लिए थे. ड्रिंक्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवा 567 रन बना लिए थे. इसमें रूट ने 217 और ब्रूक ने 191 रन ठोक दिए थे. ब्रूक तेजी से आगे बढ़ रहे थे. इस बीच उन्होंने भी अपने 200 पूरे कर लिए. ब्रूक ने 245 गेंदों पर 200 रन बनाए. जबकि रूट 250 रन तक पहुंच गए और उन्होंने ये कारनामा 353 गेंदों पर किया. चौथे विकेट के लिए दोनों की साझेदारी 400 रन की हो चुकी थी. पाकिस्तान गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल पा रहा था वहीं इंग्लैंड की टीम तेजी से आगे बढ़ रही थी.
703 रन पर जो रूट आउट हुए. इस बल्लेबाज ने 375 गेंद पर कुल 262 रन ठोके. अपनी पारी में रूट ने 17 चौके लगाए. वहीं दूसरे छोर पर ब्रूक अभी भी जुड़े हुए थे. ब्रूक ने इसके बाद तिहरा शतक पूरा किया और वो ऐसा करने वाले इंग्लैंड की तरफ से छठे बल्लेबाज बने. ब्रूक ने यहां मुल्तान के मैदान पर वीरेंद्र सहवाग के जरिए बनाए गए सबसे बड़े स्कोर का भी रिकॉर्ड तोड़ा. अंत में इंग्लैंड की टीम ने 823 रन पर 7 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी.
दूसरी पारी में ढह गया पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर
दूसरी पारी में पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो जिस पिच पर पाकिस्तानी गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल पा रहा था उस पिच पर अंग्रेज गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर पाकिस्तान को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया है. इंग्लैंड ने 6 विकेट गिरा दिए हैं और पाकिस्तान की टीम अभी भी 115 रन पीछे है. इंग्लैंड की तरफ से ब्राइडन कार्स ने 2, गस एटकिंसन ने 2, क्रिस वोक्स ने 1 और जैक लीच ने एक विकेट लिए.
वहीं पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्लाह शफीक बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि सैम अयूब ने 25 रन बनाए. कप्तान शान मसूद फ्लॉप रहे और 11 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि बाबर आजम की खराब फॉर्म ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और ये बल्लेबाज सिर्फ 5 रन पर पवेलियन लौट गया. सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान भी कुछ खास नहीं कर पाए और 29 और 10 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड की टीम हार हाल में इस टेस्ट को अब जीतने की कोशिश करेगी क्योंकि टीम को बस 4 विकेट की जरूरत है. जबकि पाकिस्तान के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है.