अजय जडेजा ने बदला अफगानिस्तान के खेलने का तरीका, टीम के कोच ने भी माना, बोले- उनके होने से...

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को मात दी. टीम के पास अभी तीन मैच बचे हुए हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है.

Profile

Shakti Shekhawat

अजय जडेजा भारत के कप्तान रहे हैं.

अजय जडेजा भारत के कप्तान रहे हैं.

Highlights:

अजय जडेजा वर्ल्ड कप 2023 से पहले अफगानिस्तान के मेंटॉर बने थे.अफगानिस्तान का अगला मैच लखनऊ में नेदरलैंड्स से हैं.

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार खेल दिखाया है. उसने कमजोर टीम के टैग को हटाते हुए तीन वर्ल्ड चैंपियन टीमों को मात दी है. अफगानिस्तान के शानदार खेल में अजय जडेजा का भी अहम योगदान है. वे टीम के साथ मेंटॉर के रूप में जुड़े हुए हैं. अफगानिस्तान ने अभी तक इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को मात दी है. टीम के पास अभी तीन मैच बचे हुए हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कर सकती है. इसके साथ ही 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालिफाई कर सकती है.

 

अफगानिस्तान के कोच जॉनाथन ट्रॉट ने माना कि जडेजा के आने से टीम के खेल पर असर पड़ा है. उन्होंने टीम का मनोबल ऊपर उठाया है. ट्रॉट ने 2 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि अजय भारत में काफी क्रिकेट खेलने का अनुभव लेकर आए हैं. वह हमेशा कंडीशन, वेन्यू को लेकर अच्छी सलाह देते हैं. साथ ही भारतीय उपमहाद्वीप की टीमों के खिलाफ खेलने के दौरान भी मददगार रहे हैं.'

 

इंग्लैंड के लिए खेल चुके ट्रॉट ने कहा कि जडेजा के आने से बड़े दबाव वाले मैचों में उनका काम आसान हुआ है. बकौल ट्रॉट, 'एक कोच के रूप में मेरे लिए हरेक मैच में फैसले लेने और प्लानिंग को लेकर मदद मिली है. उनके होने से खिलाड़ियों का ध्यान रखने के लिए एक और शख्स है कि वह कैसे अभ्यास कर रहे हैं और किस तरह उनके करियर और प्रतिभा को काम में लिया जा रहा है.'

 

अफगानिस्तान का अगला मैच लखनऊ में नेदरलैंड्स से हैं. यह मैदान अफगान टीम का घरेलू मैदान रहा है. कुछ साल पहले उन्होंने यहां अपनी सीरीज खेली थी. लेकिन ट्रॉट ने घरेलू फायदे के तर्क को नकारा. उन्होंने कहा कि एकाना स्टेडियम में पिच बदली जा चुकी है जिससे पहले का अनुभव काम नहीं आता. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जब घरेलू मैदान के फायदे की बात होती है तब उन्हें (अफगानिस्तान) यहां खेलने का अच्छा अनुभव है. लेकिन वर्ल्ड कप मैचों में पिच दोबारा से डाली गई है. इसलिए यह पहले से अलग है. मुझे नहीं लगता कि पिछले अनुभव की भूमिका रहेगी.'

 

अफगान टीम के कोच ने बड़ी टीमों के खिलाफ मिली जीत से फायदा मिलने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, 'हम बड़ी टीमों से जीते हैं. इसलिए यह अच्छा है. मुझे लगता है कि कल की चुनौती एक बहुत अच्छी डच टीम के सामने खेलना है. इसको लेकर काफी उत्साह है.'

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट में अब पूर्व खिलाड़ी भिड़े, टीवी पर बिगड़ा मामला, लतीफ पर मियांदाद को थप्पड़ मारने का आरोप, भेजा गया नोटिस

भारत की हवा ने बिगाड़ा अंग्रेजों का खेल! इंग्लैंड के क्रिकेटर्स को लेना पड़ रहा इनहेलर
IND vs SL : W,W,W,...7 गेंद में तीन विकेट लेकर मुंबई में रोनाल्डो बने सिराज, श्रीलंका के नाम पाकिस्तान का जुड़ा घटिया रिकॉर्ड, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share