BAN vs AFG: मेहदी हसन मिराज के आगे अफगान पावर फेल, 44 रन में गंवाए 8 विकेट, बांग्लादेश ने आराम से जीता मैच

वर्ल्ड कप 2023 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया. धर्मशाला में हुए मुकाबले में शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज की फिरकी का जादू चला.

Profile

Shakti Shekhawat

बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन. (Getty Images)

बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन. (Getty Images)

Highlights:

बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को छह विकेट से शिकस्त दी.बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है. उसने धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को छह विकेट से शिकस्त दी. कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज की शानदार बॉलिंग के बूते बांग्लादेश ने अफगान टीम को 156 रन के मामूली अंतर पर समेटा. शाकिब और मेहदी दोनों ने तीन-तीन शिकार किए जिससे अफगानिस्तान एक समय दो विकेट पर 112 रन के स्कोर की मजबूत स्थिति से फिसल गया. उसने आखिरी आठ विकेट 44 रन में गंवा दिए. इसके जवाब में बांग्लादेश ने मेहदी (57) और नजमुल हसन शंटो (59) के अर्धशतक से 15.2 ओवर बाकी रहते ही मैच खत्म कर दिया. फजलहक फारुकी और नवीन उल हक को एक-एक विकेट मिला.

 

धर्मशाला के खूबसूरत मैदान में हुए मुकाबले में टॉस बांग्लादेश ने जीता और बॉलिंग चुनी. इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. इस जोड़ी को शाकिब ने ही तोड़ा. उन्होंने तीन चौकों व एक छक्के से 22 रन बना चुके जादरान को तंजिद हसन के हाथों कैच कराया. गुरबाज ने फिर रहमत शाह के साथ मिलकर 36 रन जोड़े और 15 ओवर में टीम को 83 के स्कोर तक पहुंचाया. 30 गेंद में एक चौके से 18 रन बनाने के बाद रहमत भी शाकिब के शिकार बन गए. कमाल के रंग में दिख रहे गुरबाज अर्धशतक से चूक गए. वे चार चौकों व एक छक्के से 47 रन बनाने के बाद मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए.

 

 

गुरबाज के जाते ही ढही अफगान पारी


अफगानिस्तान ने पांच गेंद में गुरबाज और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (18) के विकेट गंवाए. इसके बाद अफगान टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया. नजीबुल्लाह जादरान (5), मोहम्मद नबी (6), राशिद खान, मुजीब उर रहमान (1) और नवीन उल हक (0) का खाता तक नहीं खुला. अजमुल्लाह ओमरजई ने 22 रन बनाकर टीम को 150 का आंकड़ा पार कराया. बांग्लादेश के लिए शाकिब-मेहदी के अलावा शोरिफुल इस्लाम ने दो और तस्किन अहमद व मुस्तफिजुर को एक-एक विकेट मिला.

 

 

बांग्लादेश के लिए बैटिंग में भी चले मेहदी


इसके जवाब में बांग्लादेश का आगाज भी अच्छा नहीं रहा. तंजिद हसन (5) और लिटन दास (13) के विकेट 27 रन के कुल स्कोर पर गिर गए. हसन पांच रन बनाकर रन आउट हुए तो लिटन 13 रन बानने के बाद फारुकी की गेंद पर बोल्ड हो गए. मगर मेहदी और शंटो के साथ आने के बाद अफगानिस्तान की जीत की उम्मीदें भी कमजोर पड़ती गईं. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. मेहदी ने 73 गेंद में पांच चौकों से 57 रन की पारी खेली. इसके बाद औपचारिकता बची थी. लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले बांग्लादेशी कप्तान शाकिब का विकेट भी गिर गया. वे ओमरजई के शिकार बने. लेकिन शंटो ने नाबाद 59 रन की पारी खेलते हुए आराम से जीत दिला दी. 

 

ये भी पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला एशियन गेम्स गोल्ड, बिना मैच जीते भी इस वजह से हासिल हुआ सोने का तमगा
World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट
पाकिस्तानी फैंस और पत्रकारों को मिल सकता है भारत का वीजा, BCCI की कोशिश जारी, ICC ने किया कंफर्म

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share