कोहली-नवीन ने खत्म किया झगड़ा, गौतम गंभीर ने कही सौ टके की बात, बोले- इज्जत के लिए लड़ने...

आईपीएल 2023 में शुरू हुआ विराट कोहली और नवीन उल हक का झगड़ा वर्ल्ड कप 2023 में आखिरकार खत्म हो गया. जानिए इस पर गौतम गंभीर ने क्या प्रतिक्रिया दी.

Profile

Shakti Shekhawat

विराट कोहली नवीन ने मिलाए हाथ

विराट कोहली नवीन ने मिलाए हाथ

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में विराट कोहली और नवीन उल हक का झगड़ा खत्म हुआ.कोहली और नवीन के बीच आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में झगड़ा हुआ था.

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में विराट कोहली और नवीन उल हक का झगड़ा खत्म हुआ. दोनों ने हाथ मिलाए और गलबहियां करते हुए आईपीएल 2023 से शुरू हुआ बैर को खत्म किया. दिलचस्प बात रही कि जब विराट कोहली-नवीन उल हक ने दोस्ती का हाथ मिलाया तब गौतम गंभीर कमेंट्री कर रहे थे. वे भी मई में उस कुख्यात झगड़े का हिस्सा थे. गंभीर ने हिंदी कमेंट्री में साफ किया कि अच्छी बात है कि झगड़ा खत्म हुआ. लेकिन हर खिलाड़ी को अपनी टीम, इज्जत और देश के लिए लड़ने का हक है. उन्होंने दर्शकों को भी सलाह दी और कहा कि कभी भी किसी खिलाड़ी को चिढ़ाने के लिए नारेबाजी नहीं करनी चाहिए. 

 

कोहली और नवीन के बीच आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में झगड़ा हुआ था. जो बाद में सोशल मीडिया पर भी जारी रहा था. बाद में यह लड़ाई कोहली और गंभीर के बीच भी हो गई थी. नवीन जहां पर भी खेलते थे दर्शक उन्हें चिढ़ाने के लिए कोहली-कोहली के नारे लगाया करते थे. 

 

 

कोहली-नवीन की दोस्ती के बाद गंभीर क्या बोले

 

गंभीर ने दिल्ली में खेले गए मुकाबले में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए कहा, ‘लड़ाई आप मैदान के बीच में लड़ते हैं, मैदान के बाहर नहीं. पर हर खिलाड़ी का फर्ज है अपनी टीम के लिए लड़ने का, अपनी इज्जत के लिए लड़ने का और उस जीत के लिए लड़ने का. और यह मसला नहीं रखता कि आप किस देश से आते हैं. आप किस स्तर के खिलाड़ी हैं. क्योंकि सबसे पहले आप अपनी टीम के लिए लड़ते हैं, अपनी इज्जत के लिए लड़ते हैं और फिर उस जीत के लिए लड़ते हैं और उस ड्रेसिंग रूम के लिए लड़ते हैं चाहे वो कोई भी खिलाड़ी हो. अच्छी चीज यह है कि जो हमने विराट और नवीन के बीच देखा कि लड़ाई हुई, खत्म हुई.’

 

 

गंभीर ने दर्शकों को क्या सलाह दी

 

गंभीर ने फिर दर्शकों को सलाह दी और कहा, 'मैं क्राउड से कहना चाहूंगा कि किसी खिलाड़ी को या सोशल मीडिया में किसी खिलाड़ी को ट्रोल करना या अजीब-अजीब चीजें बोलना, उनको हर तरह के नाम से बुलाना यह ठीक नहीं है. जब आप एक टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं तो आप हर तरह से अपने पैशन को दिखाते हैं. और यह समझना जरूरी है कि वह पहली बार आईपीएल खेल रहे थे. अफगानिस्तान जैसे देश से आते हैं. उनके लिए बहुत बड़ी चीज है.'

 

ये भी पढ़ें

Rohit Sharma : रोहित शर्मा का वो छक्का, जिससे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते ही दुनिया में मच गया हल्ला, क्या आपने देखा इसका Video?
IND vs AFG: रोहित शर्मा के विस्फोटक शतक से दिल्ली में बरसे रिकॉर्ड, अफगानिस्तान को 8 विकेट से धोकर भारत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा शतक ठोककर बने वर्ल्ड कप के महारथी, सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share