बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में मिलने वाले चौथी जीत के दौरान टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा. इस मैच में गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे. जिसके चलते अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं. इस दौरान चर्चाओं का दौर जारी था कि हार्दिक पंड्या की जगह टीम इंडिया में कौन भर सकता है. इस पर धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक खिलाड़ी का नाम लेते हुए टीम इंडिया की Playing XI पर बड़ा संकेत दे डाला है.
ADVERTISEMENT
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा कि इस बात पर मैं ज्यादा गहराई तक नहीं जाना चाहूंगा और कहूंगा कि शार्दुल ठाकुर को हम अपनी टीम में बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर शामिल करते हैं. उसके पास विकेट लेने की कला है. हालांकि अभी तक उसे बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है. अब हार्दिक के ना होने से हमें टीम कॉम्बिनेशन देखना होगा. हम तीन तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ उतर सकते हैं.
हार्दिक के जाने से बिगड़ा बैलेंस
वहीं राहुल द्रविड़ ने आगे हार्दिक पंड्या को लेकर कहा कि हार्दिक हमारी टीम का काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. उसका ऑलराउंड रोल हमारी टीम की काफी संतुलित करता है. अब हम देखेंगे कि कैसे प्लेइंग इलेवन को बनाया जा सकता है. हम 14 खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे हैं और उसके जाने से हो सकता है कि हमारी टीम को उस तरह का बैलंस न भी मिले.
हार्दिक पंड्या की कब होगी वापसी
वही हार्दिक पंड्या की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए उनके बायें पैर के टखने में चोट आ गई थी. इसके बाद वह मैच में आगे फील्डिंग और गेंदबाजी दोनों नहीं कर सके थे. इस समय हार्दिक पंड्या बेंगलुरु में अपना इलाज करा रहे हैं. बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए बताया था कि न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले मैच से पहले वह वापस टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-