भारत के लिए चिंताभरी खबर! हार्दिक पंड्या को लगी चोट, अंगुली पर गेंद लगने से बहा खून, नहीं कर पाए बॉलिंग

हार्दिक पंड्या को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से दाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी. इसके चलते वे बॉलिंग नहीं कर सके. जानिए अभी उनकी हालत कैसी है.

Profile

Shakti Shekhawat

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या

Highlights:

11 अक्टूबर को हार्दिक पंड्या का बर्थडे होता है.

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड कप 2023 के नौवें मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना करने से पहले चोट लग गई. उनके दाएं हाथ की अंगुली पर चोट लगी. इससे खून निकल आया. हार्दिक पंड्या इस चोट की वजह से मैच से पहले बॉलिंग नहीं कर पाए. उन्होंने मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में यह जानकारी दी. हार्दिक हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलेंगे. लेकिन वे बॉलिंग कर पाएंगे या नहीं यह देखने होगा. अच्छी बात है कि केवल खरोंच आई है और टांके लगने की नौबत नहीं आई. हार्दिक भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में काफी अहम खिलाड़ी हैं. उन पर निचले क्रम में बैटिंग के साथ ही बॉलिंग का जिम्मा भी है.

 

हार्दिक को यह चोट ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान लगी थी. डेविड वॉर्नर का शॉट उनकी अंगुली पर लगा था. इसके बाद उस मैच में वह अंगुली पर टेप लगाकर खेले थे. हार्दिक ने इस बारे में अफगानिस्तान मैच से पहले कहा, 'अंगुली आज बेहतर है. मेरी जिंदगी में पहली बार इस तरह से गेंद लगी है जहां खून निकल आया और मैं ज्यादा बॉलिंग नहीं कर सका. लेकिन अभी तक यह ठीक है. देखता हूं किस तरह से बॉलिंग और फील्डिंग करता हूं. टांकों की जरूरत नहीं है, केवल खरोंच है, ठीक हो जाएगी.'

 

हार्दिक को बेटे ने दिया खुशनुमा सरप्राइज

 

हार्दिक पंड्या 11 अक्टूबर को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, 'ज्यादा सेलिब्रेशन नहीं किया. जब उठा तब मेरा बेटा गिफ्ट में एक बोर्ड लाया था. उसने इसे दो दिन पहले तैयार किया था यह खुशनुमा सरप्राइज था. टीम के साथियों ने भी शुभकामनाएं दीं.'

 

ऑस्ट्रेलिया से जीत पर क्या बोले हार्दिक

 

भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था. दो विकेट पर तीन गिरने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार अर्धशतकों के बूते भारत ने कमाल की जीत हासिल की. इस बारे में हार्दिक ने कहा, 'हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छी बॉलिंग की थी. हमने उन पर दबाव बनाए रखा और सही जगहों को पकड़े रखा और कंडीशन को अपने पक्ष में इस्तेमाल किया. जब शुरुआती विकेट गिर गए थे तब दबाव था लेकिन केएल और विराट कोहली क्रेडिट जाना चाहिए कि उन्होंने दबाव सह लिया. हमसे काफी उम्मीदें हैं और आपने उत्साह देखा होगा. घर में वर्ल्ड कप खेलना हमारे लिए स्पेशल है.'

 

ये भी पढ़ें

बाबर आजम ने जीता हैदराबाद ग्राउंड स्टाफ का दिल, दिया स्पेशल गिफ्ट, सभी के साथ खिंचवाई फोटो, VIDEO
IND vs PAK मैच में होगी ओपनिंग सेरेमनी, रजनीकांत- सचिन को बुलावा, लाइट शो में नहाएगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम: रिपोर्ट
अफगानिस्तान के धाकड़ क्रिकेटर का हैरान करने वाला संन्यास, भारत के खिलाफ मैच से पहले सामने आई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share