भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में जीत के रथ पर सवार है. उसने न्यूजीलैंड को हराते हुए लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया अंक तालिका में सबसे ऊपर है और इकलौती टीम है जिसने इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई मैच नहीं गंवाया है. धर्मशाला में भी टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत हासिल की लेकिन यहां पर एक भारतीय बल्लेबाज का वर्ल्ड कप 2023 में आउट नहीं होने का सिलसिला थम गया. यह बल्लेबाज है केएल राहुल. वह इससे पहले के चार मैचों में आउट नहीं हुए थे. लेकिन मिचेल सैंटनर की फिरकी ने उनके नाबाद रहने के सिलसिले को खत्म किया. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में राहुल 35 गेंद में 27 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान तीन चौके लगाए.
ADVERTISEMENT
राहुल के नाम इस टूर्नामेंट में पांच मैच की चार पारियों में 177 की औसत और 83.09 की स्ट्राइक रेट से 177 रन है. नाबाद 97 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में बनाया था. उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में 14 चौके और तीन छक्के लगाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में राहुल अच्छे रंग में दिख रहे थे और बिना किसी परेशानी के खेल रहे थे. विराट कोहली और उनके बीच चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हो चुकी थी. लग रहा था कि यह दोनों ही मैच खत्म कर देंगे. लेकिन भारतीय पारी के 33वें ओवर की पहली गेंद पर सैंटनर की गेंद को खेलने में चूक गए. गेंद पैर पर लगी और कीवी टीम ने डीआरएस लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया.
इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने नाबाद 34 रन बनाए थे तो पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 19 रन उनके नाम रहे थे. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उनकी बैटिंग नहीं आई थी. इस तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच रहा जब राहुल टीम इंडिया को जिताकर नहीं लौटे.
वापसी के बाद गजब के रंग में राहुल
राहुल आईपीएल 2023 में चोटिल होने के बाद पिछले महीने ही क्रिकेट के मैदान पर वापस आए हैं. तब से वे जोरदार रंग में हैं. इसके बाद से वे नाबाद 97, 52, नाबाद 58 और नाबाद 111 रन की पारियां खेल चुके हैं. वापसी के बाद से राहुल पांच बार नाबाद लौटे हैं. वे टीम इंडिया के लिए पांचवें नंबर पर बैटिंग का जिम्मा उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
IND vs NZ: 'विराट के बारे में कहने को ज्यादा कुछ नहीं है' मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने क्यों दे डाला ऐसा बयान
IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने प्लेइंग XI में न खिलाए जाने पर दिया बड़ा बयान, कहा-ये सभी टीम के साथी हैं लेकिन…