केएल राहुल टीम को जिताकर भी हो गए निराश, गलती से खेला ऐसा शॉट जिससे टूटा शतक का सपना, बोले- मैं तो...

केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर 165 रन की साझेदारी की और भारत को 2 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद भी जीत दिला दी. जानिए इस बारे में राहुल ने क्या कहा.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

केएल राहुल

केएल राहुल

Highlights:

केएल राहुल और कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी हुई.केएल राहुल ने 115 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों से नाबाद 97 रन की पारी खेली.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप 2023 के अभियान को जीत के साथ शुरू किया. चेन्नई में खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने केएल राहुल के नाबाद 97 और विराट कोहली के 85 रन के बूते छह विकेट से जीता. इस मुकाबले में राहुल महज तीन रन से शतक से दूर रह गए. मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया की जीत की खुशी थी लेकिन सैकड़ा नहीं बना पाने की निराशा भी दिखी. केएल राहुल ने कहा कि वह चौका और छक्का लगाकर शतक लगाना चाहते थे लेकिन आखिरी शॉट ज्यादा ही अच्छा खेल दिया. उनका आखिरी शॉट सिक्स था जिससे भारत ने 52 गेंद बाकी रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया.

 

राहुल ने मैच विनिंग पारी खेलने के बाद कहा, 'मैंने इसे कुछ ज्यादा ही अच्छा खेल दिया. मैं तो चौका व छक्का लगाकर शतक बनाना चाहता था. उम्मीद है कि किसी और दिन मैं ऐसा कर पाऊंगा.' राहुल ने पैट कमिंस की गेंद पर कवर्स के ऊपर से इनसाइड आउट शॉट खेलकर छक्का मारा. जब उन्होंने देखा कि गेंद चौके के बजाए छह रन के लिए चली गई तो उनके चेहरे के भाव से निराशा दिख रही थी. मगर अब कुछ नहीं हो सकता था. उन्होंने भारत को एक कमाल की जीत दिलाई. राहुल और कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी हुई.

 

 

कोहली ने राहुल से कहा- टेस्ट खेलो

 

भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो ओवर में दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर खाता खोले बिना आउट हो गए. मगर राहुल और कोहली की पार्टनरशिप ने सब कुछ बदल दिया. इस बारे में राहुल ने बताया, 'विराट ने कहा कि मैं थोड़ी देर के लिए टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना होगा. खुशी है कि टीम के लिए ऐसा खेला. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद थी. आखिर में ओस ने काम किया. लेकिन पिच दोहरे उछाल वाली थी. बैटिंग के लिए यह अच्छा विकेट नहीं था और बुरा भी नहीं था. यह क्रिकेट के लिए अच्छा था. साउथ इंडिया विशेष तौर से चेन्नई में ऐसा ही होता है.'

 

जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को समेटा

 

भारत को इस मुकाबले में जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य मिला था. इसे उसने चार विकेट गंवाकर 42वें ओवर में हासिल कर लिया. राहुल ने 115 गेंद का सामना किया और आठ चौकों व दो छक्कों से नाबाद 97 रन बनाए. इससे पहले रवींद्र जडेजा के तीन विकेटों से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रन के स्कोर पर समेट दिया था.

 

ये भी पढ़ें

बंदर की वजह से जिसे छोड़ना पड़ा वर्ल्ड कप, उसने तोड़ा डिविलियर्स के सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड, कौन है यह सूरमा
IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, इशान किशन को आउट करते ही तोड़ा लसित मलिंगा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने चेन्नई में दिखाया फिरकी का जादू, 36 साल में ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय स्पिनर बने

    यह न्यूज़ भी देखें