World Cup 2023: श्रीलंकाई टीम से बाहर हुआ धोनी का भरोसेमंद सैनिक, 36 साल के धुरंधर ने ली एंट्री, खेलेगा चौथा वर्ल्ड कप

श्रीलंका का अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में खराब हाल रहा है. चार में से टीम एक ही मुकाबला जीत सकी है और तीन हारे हैं. वह अंक तालिका में नौवें नंबर पर है.

Profile

Shakti Shekhawat

मथीशा पथिराना श्रीलंका के तेज गेंदबाज हैं.

मथीशा पथिराना श्रीलंका के तेज गेंदबाज हैं.

Highlights:

भारत में खेले गए 2011 विश्व कप का हिस्सा रहे एंजेलो मैथ्यूज का यह चौथा विश्व कप होगा.मथीशा पथिराना को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी.

श्रीलंका क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप 2023 के बीच दूसरा बदलाव देखने को मिला है. तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनके कंधे में चोट थी. पथिराना की जगह अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को शामिल किया गया. वे इंग्लैंड के खिलाफ आगामी विश्व कप मैच के लिए उपलब्ध होंगे. वे पिछले सप्ताह ही दुष्मंता चमीरा के साथ रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम का हिस्सा बने थे. पथिराना से पहले टीम के कप्तान दसुन शनाका वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. उनकी जगह चमिका करुणारत्ने ने भरी थी. शनाका की जगह मेंडिस विश्व कप में श्रीलंका की अगुवाई कर रहे है.

 

20 साल के पथिराना को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी. 20 साल का यह खिलाड़ी इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और नेदरलैंड्स के खिलाफ मैचों में नहीं खेल पाया था. इससे पहले के मुकाबलों में भी स्लिंग एक्शन वाला यह बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ पाया था. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 100 के आसपास रन लुटा दिए थे. इससे श्रीलंकाई टीम 345 का स्कोर बचाने में भी नाकाम रही थी.

 

चौथा वर्ल्ड कप खेलेंगे मैथ्यूज

 

भारत में खेले गए 2011 विश्व कप का हिस्सा रहे 36 साल के मैथ्यूज का यह चौथा विश्व कप होगा. उन्होंने श्रीलंका के लिए 221 मैचों में तीन शतक और 40 अर्धशतक के साथ 5865 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 120 विकेट भी लिए है. वे पिछले कुछ समय से टीम से अंदर-बाहर हो रहे थे. एशिया कप 2023 में उन्हें जगह नहीं मिली थी.

 

श्रीलंका का बुरा हाल

 

श्रीलंका का अभी तक वर्ल्ड कप में खराब हाल रहा है. चार में से टीम एक ही मुकाबला जीत सकी है और अंक तालिका में नौवें नंबर पर है. उसे नेदरलैंड्स के खिलाफ ही जीत मिली है. श्रीलंकाई टीम को साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और नेदरलैंड्स से मात मिली है. उसके आगे के मैच इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ है. टीम की कोशिश रहेगी कि अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके जिससे सेमीफाइनल का रास्ता खुल सके.

 

ये भी पढ़ें

'ये कौनसे नंबर 1 हैं जिन्हें सीधा छक्का मारना नहीं आता?' बाबर आजम पर अपनों का ही तगड़ा हमला, कहा- जल्दी आउट होता तो सही रहता

World Cup: भारतीय खिलाड़ियों को इस कारण से दिया जा रहा बेस्ट फील्डर का मेडल, एशिया कप में छुपी है दिलचस्प वजह
वर्ल्ड कप के बीच इंग्लैंड ने जारी किए कॉन्ट्रेक्ट, 9 सितारों की छुट्टी, स्टोक्स ने 1 साल के लिए किया साइन, देखिए पूरी लिस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share