मोहम्मद शमी ने पीएम मोदी के टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आने पर बड़ा बयान, बोले- मनोबल गिरा हुआ था और...

भारत को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से हार मिली थी. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गए थे. 

Profile

Shakti Shekhawat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गए थे.

Highlights:

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गए थे.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जैसे शख्स का टीम का साथ देने आना बड़ी बात होती है. इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है. भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. इसके बाद पीएम मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गए थे. वहां उन्होंने सभी खिलाड़ियों से बात की थी और उन्हें हार को लेकर सांत्वना दी थी. उनके इस कदम की कई लोगों ने आलोचना की. उनका कहना था कि पीएम मोदी को ड्रेसिंग रूम में नहीं चाहिए था.

 

शमी ने अपने गांव लौटने के बाद पत्रकारों से बात की और यहां पर उन्हें पीएम मोदी को लेकर सवाल किया गया. इस पर शमी ने कहा, 'बहुत जरूरी होता है उस वक्त हम मैच हार चुके थे और प्राइम मिनिस्टर वहां पर आते हैं और आपको प्रोत्साहन देते हैं तो वह एक अलग ही कॉन्फिडेंस होता है. देश का जिम्मेदार आदमी आपके साथ आया है, सहानुभूति दे रहा है. वह बहुत जरूरी होता है. उस समय मनोबल वैसे ही गिरा हुआ होता है. और ऐसे समय में जब पीएम जैसा इंसान सामने खड़ा है, वह ऐसे बोल रहा है, कॉन्फिडेंस दे रहा है तो वह एक अलग ही चीज हो जाती है. इससे कॉन्फिडेंस बढ़ता है. मुझे लगता है यह बहुत बड़ा पॉइंट है.'

 

 

इससे पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री के साथ ड्रेसिंग रूम में बिताए पल को ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया. शमी ने मोदी के साथ तस्वीर साझा कर लिखा, ‘दुर्भाग्यवश, कल हमारा दिन नहीं था. मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं. विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं. हम वापसी करेंगे.’

 

मोदी ने इससे पहले भारतीय टीम की सराहना की और कहा कि देश उनके साथ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा था, ‘प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप में आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. आप बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेले और देश को गौरवान्वित किया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं.’
 

 

ये भी पढ़ें

World Cup Final की हार से उबर नहीं पा रहे भारतीय क्रिकेटर, कुलदीप, राहुल और सिराज ने ऐसे जाहिर किया दर्द
IND vs AUS: जॉश इंग्लिस ने पहली बार ठोका इंटरनेशनल शतक, 50 गेंद में मचाया आतंक, भारत के खिलाफ बनाया शानदार रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल के अनुभव से जीता वर्ल्ड कप 2023? आर अश्विन ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share