नेदरलैंड्स ने एक कागज के जरिए साउथ अफ्रीका को धूल चटाई, जब-जब पर्ची निकली तब-तब गिरा विकेट, जानिए क्या था इसमें

 नेदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप इतिहास में अपनी तीसरी ही जीत दर्ज की. वह 1996 से अब तक पांच बार वर्ल्ड कप का हिस्सा बन चुका है. इससे पहले उसने नामीबिया और स्कॉटलैंड को हराया था.

Profile

Shakti Shekhawat

नेदरलैंड्स के खिलाड़ी पूरा होमवर्क करके आए थे.

नेदरलैंड्स के खिलाड़ी पूरा होमवर्क करके आए थे.

Highlights:

नेदरलैंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 245 रन का स्कोर बनाया.इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 207 रन ही बना सकी.

नेदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को हरा दिया. धर्मशाला में खेले गए मैच को डच टीम ने 38 रन से अपने नाम किया. यह नेदरलैंड्स की वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरी ही जीत है. वह 1996 से अब तक पांच बार वर्ल्ड कप का हिस्सा बन चुका है लेकिन साउथ अफ्रीका को हराने से पहले केवल नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ ही उसे जीत मिली थी. इस ऐतिहासिक जीत में नेदरलैंड्स के खेल के साथ ही रणनीति का भी अहम योगदान रहा. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 78 रन की नाबाद पारी खेली तो गेंदबाजों ने भी एकजुट खेल दिखाया. इस बीच टीम के खिलाड़ी समय-समय पर एक कागज देखते हुए नज़र आए. जब जब भी डच खिलाड़ियों ने यह कागज देखा उसके कुछ देर बाद ही साउथ अफ्रीका का विकेट गिर गया. आईसीसी ने भी इसका वीडियो पोस्ट किया है.

 

यह कागज नेदरलैंड्स की विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को आउट करने की रणनीति से जुड़ा हुआ लगता है. टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मैक्स ओडॉड को इसे रखने की जिम्मेदारी मिली हुई थी. जब भी साउथ अफ्रीका का कोई नया बल्लेबाज बैटिंग को आता तो ओडॉड कागज को निकालते और कप्तान एडवर्ड्स या रुऑल्फ वान डर मर्व के साथ बात करते हैं. इसके अलावा ब्रेक के दौरान भी इस कागज के हिसाब से खिलाड़ियों के बीच चर्चा होती. इस कागज पर स्टेडियम की फोटो भी बनी हुई थी. सोशल मीडिया पर इस कागज को लेकर काफी चर्चा हुई. बहुत सारे लोगों ने इसे एक स्मार्ट मूव कहा.

 

 

नेदरलैंड्स ने पहली बार किसी टेस्ट खेलने वाले देश को वर्ल्ड कप में हराया

 

नेदरलैंड्स के खिलाड़ी इससे पहले के मैचों में भी कागज पर रणनीति लिखकर लाए थे. लेकिन तब उनका प्लान काम नहीं किया था. साउथ अफ्रीका को हराने से पहले डच टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तान को भी उन्होंने टक्कर दी थी लेकिन कुछ खामियों की वजह से जीत उनसे दूर रह गई थी. नेदरलैंड्स ने पहली बार वर्ल्ड कप में किसी टेस्ट खेलने वाले देश को हराया है. वहीं साउथ अफ्रीका भी 50 ओवर वर्ल्ड कप में पहली बार किसी एसोसिएट देश से हारा है. ऐसा उसके साथ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी हुआ था.

 

 

नेदरलैंड्स ने जून में जिम्बाब्वे में हुए क्वालिफायर के जरिए भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का टिकट कटाया था. वहां पर उसने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज को धूल चटाई थी.

 

ये भी पढ़ें

इंग्लैंड ने भारत को हराने के लिए कसी कमर, 8 स्पिनर्स के साथ तैयारी, देखिए किस-किसका किया गया सेलेक्शन

युवराज सिंह का 16 साल पुराना सबसे तेज टी20 फिफ्टी का भारतीय रिकॉर्ड टूटा, इस खिलाड़ी ने 11 गेंद में ठोका पचासा
बड़ी खबर: वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पाकिस्तान ने आईसीसी से की शिकायत, अपने खिलाड़ियों से गलत बर्ताव का लगाया आरोप

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share