SA vs NED: वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा धमाका, 14वें नंबर की टीम नेदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को पीटकर मचाया तहलका

नेदरलैंड्स क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर किया. क्वालिफायर के जरिए आई नेदरलैंड्स टीम की वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरी ही जीत है.

Profile

Shakti Shekhawat

नेदरलैंड्स क्रिकेट टीम

नेदरलैंड्स क्रिकेट टीम

Highlights:

यह नेदरलैंड्स की वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरी ही जीत है.नेदरलैंड्स की टीम क्वालिफायर खेलकर वर्ल्ड कप 2023 में दाखिल हुई थी.

नेदरलैंड्स क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. वर्ल्ड कप 2023 में उसने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हरा दिया. धर्मशाला के धौलाधार की पहाड़ियों के बीच बने और बारिश से नहाए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 14वें नंबर की नेदरलैंड्स टीम ने इस टूर्नामेंट का सबसे उलटफेर किया. आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर की टीम साउथ अफ्रीका इस बार नॉक आउट मैचों से पहले ही चोक कर गई. 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 207 रन पर सिमट गई. उसकी हार की पटकथा लिखी रुऑल्फ वान डर मर्व ने जो एक समय साउथ अफ्रीका के लिए खेला करते थे. उन्होंने टेम्बा बवुमा और रसी वान डर डसन के दो बड़े विकेट लिए. 

 

इससे पहले स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी से नेदरलैंड्स ने आठ विकेट पर 245 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. उन्होंने 69 गेंद में 10 चौकों व एक छक्के से नाबाद 78 रन की पारी खेली और टीम को सात विकेट पर 140 से लड़ने लायक स्कोर तक ले गए. उनके अलावा 10वें नंबर के बल्लेबाज आर्यन दत्त ने नौ गेंद में तीन छक्कों से नाबाद 23 और रुऑल्फ वान डर मर्व ने 29 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने दो-दो शिकार किए. बारिश के कारण खेल देर से शुरू हुआ, जिससे मैच को 43 ओवर का कर दिया गया.

 

नेदरलैंड्स की वर्ल्ड कप में तीसरी जीत


यह नेदरलैंड्स की वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरी ही जीत है. साउथ अफ्रीका को हराने से पहले वे पांच वर्ल्ड कप एडिशन और 22 मैच में केवल नामीबिया व स्कॉटलैंड को ही मात दे पाए. नेदरलैंड्स की टीम क्वालिफायर खेलकर वर्ल्ड कप 2023 में दाखिल हुई थी. उसने वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे जैसी बड़ी टीमों को पछाड़ा था. इस टीम ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी प्रोटीयाज टीम को हराया था. साउथ अफ्रीका तीसरी बार 50 ओवर वर्ल्ड कप में उलटफेर का शिकार हुई. वहीं इस वर्ल्ड कप में दूसरा धमाका देखने को मिला. इससे पहले 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हराया था.

 

साउथ अफ्रीका की बैटिंग में क्या हुआ

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डिकॉक और बवुमा ने शुरुआत में फॉर्म दर्शाई और 36 रन की साझेदारी की. इस दौरान डिकॉक ने दो चौके व एक छक्का तो बवुमा ने तीन चौके उड़ाए. कॉलिन एकरमैन की फिरकी ने नेदरलैंड्स को पहली कामयाबी दिलाई. उनकी गेंद को स्वीप करते हुए डिकॉक कीपर एडवर्ड्स के हाथों लपक लिए गए. एक ओवर बाद बवुमा भी चलते बने. वे वान डर मर्व की गेंद पर बोल्ड हुए. एडन मार्करम (1) और रसी वान डर डसन (4) ने बुरी तरह निराश किया. दोनों छह गेंद के अंदर लौट गए. इससे साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 44 रन हो गया.

 

 

मिलर ने लड़ी लड़ाई

 

मार्करम को वान मीकरन ने बोल्ड किया तो डसन रिवर्स स्वीप खेलते हुए आर्यन दत्त को कैच दे बैठे. मिलर और हेनरिक क्लासन ने पांचवें विकेट के लए 45 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की. क्लासन अच्छे रंग में दिख रहे थे मगर लोगन वान बीक की छोटी गेंद को फाइन लेग की तरफ घुमाया और सीधे विक्रमजीत सिंह को कैच दे बैठे. मार्को यानसन ने भी मिलर का साथ देने की कोशिश की और एक छोर थाम लिया. 25 गेंद में छह रन बनाने के बाद उन्हें वान मीकरन ने बोल्ड कर दिया. इस बीच नेदरलैंड्स के पास मिलर का विकेट लेने का मौका आया था. मगर वान डर मर्व की गेंद पर बास डी लीड बाउंड्री पर कैच टपका बैठे.

 

 

आखिरी विकेट के करना पड़ा इंतजार

 

लेकिन वान बीक ने मिलर के जीवनदान को ज्यादा महंगा साबित नहीं होने दिया. उन्होंने 43 के स्कोर पर इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को गंभीर चोट पहुंचाई. मिलर ने 52 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से 43 रन की पारी खेली. जेरल्ड कोएत्जिया (22) ने कुछ अहम रन जोड़े लेकिन डी लीड की छोटी गेंद पर वे कैच आउट हो गए. डी लीड ने रबाडा को पॉइंट पर सिब्रांड एंगलब्रेख्ट के हाथों कैच कराया. आखिरी विकेट के लिए नेदरलैंड्स को आठ ओवर इंतजार करना पड़ा. केशव महाराज (40) और लुंगी एनगिडी (7) ने 10वें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की. इससे जीत तो नहीं मिली लेकिन हार में देरी हुई. वान बीक ने महाराज को विकेट के पीछे आउट कर आखिरी कामयाबी दिलाई.

 

नेदरलैंड्स का टॉप ऑर्डर रहा नाकाम

 

बादल छाए हुए थे और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कगिसो रबाडा, मार्को यानसन और लुंगी एनगिडी ने अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाकर नेदरलैंड्स का स्कोर 34वें ओवर में सात विकेट पर 140 रन कर दिया. रबाडा ने मैच की अपनी पहली गेंद पर ही विक्रमजीत सिंह (2) को आउट कर दिया जबकि यानसन ने उनके सलामी जोड़ीदार मैक्स ओडॉड (18) को छह गेंद बाद पवेलियन का रास्ता दिखाया. रबाडा ने स्टार ऑलराउंडर बास डी लीड (2) को पगबाधा आउट किया. इस तरह से नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण नेदरलैंड्स की टीम संकट में दिख रही थी.

 

 

एडवर्ड्स-वान डर मर्व ने कराई वापसी


इसके बाद एडवर्ड्स और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 26 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके वान डर मर्व ने जवाबी हमले की रणनीति अपनाई जो कारगर साबित हुई. एडवर्ड्स ने रबाडा पर पुल करके छक्का लगाया. उन्होंने स्पिनर केशव महाराज पर स्वीप और रिवर्स स्वीप करके रन बटोरे. इसके बाद आर्यन दत्त ने भी अपनी संक्षिप्त पारी में तीन छक्के लगाए. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज आखिरी ओवर्स में रनों पर लगाम लगाने में नाकाम रहे. उन्होंने अंतिम पांच ओवर में 68 रन लुटाए. एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है. उनके बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर अतिरिक्त रन (32) का रहा.

 

 

एडवर्ड्स का कमाल रिकॉर्ड


एडवर्ड्स को निचले क्रम के बल्लेबाजों से अच्छा सहयोग मिला. उन्होंने रुऑल्फ वान डर मर्व (19 गेंदों पर 29 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की. 10वें नंबर के बल्लेबाज आर्यन दत्त ने नौ गेंद पर नाबाद 23 रन का योगदान दिया. नेदरलैंड्स ने सातवां विकेट गिरने के बाद 105 रन जोड़े जो वनडे में किसी भी फुल मेंबर देश के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक हैं. इन 105 रन में 14 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. एडवर्ड्स ने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक लगाया. इनमें से 13 अर्धशतक जनवरी 2022 के बाद से आए हैं.

 

 

ये भी पढ़ें

इंग्लैंड ने भारत को हराने के लिए कसी कमर, 8 स्पिनर्स के साथ तैयारी, देखिए किस-किसका किया गया सेलेक्शन

युवराज सिंह का 16 साल पुराना सबसे तेज टी20 फिफ्टी का भारतीय रिकॉर्ड टूटा, इस खिलाड़ी ने 11 गेंद में ठोका पचासा
बड़ी खबर: वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पाकिस्तान ने आईसीसी से की शिकायत, अपने खिलाड़ियों से गलत बर्ताव का लगाया आरोप

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share