न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड में टिम साउदी को शामिल कर लिया है. दाएं हाथ के अंगूठे में चोट की वजह से उनका खेलना मुश्किल लग रहा था. टिम साउदी ने सर्जरी करा ली है और अब वे रिकवरी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह जानकारी दी है. ब्लैककेप्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह इस सप्ताह के आखिर में भारत में न्यूजीलैंड स्क्वॉड से जुड़ जाएंगे. 34 साल का यह पेसर शनिवार 30 सितंबर को भारत के लिए रवाना होगा. न्यूजीलैंड ने 11 सितंबर को वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान किया था. इसमें 14 ही खिलाड़ी चुने गए थे. कीवी टीम वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग गेम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का सामना 5 अक्टूबर को करेगी. यह मैच अहमदाबाद में होगा.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'साउदी की कोशिश रहेगी कि वह पहले मैच के लिए फिट हो जाएं. उनके बैकअप के रूप में काइल जैमीसन को रखा गया है. वे वर्ल्ड कप के दौरान टीम के साथ होंगे. जैमीसन आधिकारिक रूप से वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे इसलिए वे वॉर्म अप मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. न्यूजीलैंड को 29 सितंबर को पाकिस्तान और 2 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के साथ वॉर्म अप मुकाबले खेलने हैं. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का आधा हिस्सा बांग्लादेश से भारत जाएगा. ये खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर थे. वहीं बाकी बचे खिलाड़ी न्यूजीलैंड से 27 सितंबर को रवाना हो गए.
विलियमसन भी चोट के बावजूद वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल
केन विलियमसन के साथ साउदी टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. ये दोनों 2011 से तीन क्रिकेट विश्व कप खेल चुके हैं. अभी ये दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. विलियमसन इस साल मार्च से पैर की चोट (एसीएल) से जूझ रहे हैं. उन्हें आईपीएल के दौरान यह चोट लगी थी. उनका टूर्नामेंट के पहले मैच में उनका खेलना संदिग्ध है.
न्यूजीलैंड 2019 में हुए पिछले विश्व कप में उप विजेता रहा था. उसे लॉर्ड्स पर हुए फाइनल में मेजबान टीम ने पछाड़ा था. नियमित ओवरों और फिर सुपर ओवर में भी मैच टाई रहने के बाद इंग्लैंड ने बाउंड्री गिनने के नियम के कारण जीत दर्ज की थी.
न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और विल यंग.
बैक अप खिलाड़ी- काइल जैमीसन
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को वायरल तो कुछ पर्सनल वजहों से परेशान, रोहित शर्मा बोले- अभी बस 13 बचे हैं
Babar Azam: बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भरी हुंकार, बोले- हम पहली बार भारत में खेलेंगे,.... ट्रॉफी लेकर आएंगे
World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड का ऐलान, संन्यास लेकर आने वाला खिलाड़ी बाहर, 37 साल के दिग्गज को मौका