वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. शाकिब अल हसन की कप्तानी में 15 सदस्यीय बांग्लादेश स्क्वॉड चुनी गई. इस टीम में सीनियर बल्लेबाज तमीम इकबाल को जगह नहीं मिल सकी. वे पिछले कुछ समय से चोटों से परेशान थे और अभी भी उबर नहीं पाए. मगर 37 साल के महमूदुल्लाह को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया गया है. उनके सेलेक्शन की अटकलें चल रही थीं. वे ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. साथ ही निचले क्रम में बैटिंग करते हैं. बांग्लादेश वर्ल्ड कप 2023 में अपना अभियान 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ धर्मशाला में शुरू करेगा. इससे पहले दो वॉर्म अप मैचों में 29 सितंबर को श्रीलंका और 2 अक्टूर को इंग्लैंड से खेलेगा.
तमीम काफी समय से पीठ की समस्या से परेशान हैं. बताया जाता है कि उन्होंने वर्ल्ड कप स्क्वॉड सेलेक्शन को लेकर कह दिया था कि उन्हें चुनने के दौरान चोट का ध्यान रखा जाए. जुलाई में उन्होंने संन्यास ले लिया था. बाद में फैसला बदल दिया था. मगर चोट की वजह से एशिया कप नहीं खेल पाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के दूसरे मैच के जरिए उन्होंने वापसी की थी. इसमें उन्होंने 44 रन बनाए. मगर आखिरी वनडे में वे नहीं खेले. उन्होंने बताया था कि अभी भी पीठ में समस्या है.
कैसा रहा तमीम इकबाल का करियर
तमीम बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. 2007 से लेकर 2020 तक उन्होंने तीनों फॉर्मेट में टीम के लिए ओपनर की भूमिका निभाई. उनके नाम 243 वनडे में 8357 रन रहे. उन्होंने 14 वनडे शतक लगाए हैं. जुलाई 2023 तक वे बांग्लादेश के कप्तान थे. उनके हटने के बाद ही शाकिब को दोबारा कप्तानी दी गई. 2007 में जब बांग्लादेश ने भारत को वर्ल्ड कप में हराया था तब तमीम ने अर्धशतक लगाया था.
अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम से 4 खिलाड़ी चुने
तमीम के अलावा बाकी चेहरों में कोई हैरानी नहीं है. बल्लेबाजों में लिटन दास, तंजिद हसन, नजमुल हसन शंटो, तौहिद हृदय और मुश्फिकुर रहीम को चुना गया है. महमूदुल्लाह, महेदी हसन और मेहदी हसन मिराज निचले क्रम के बल्लेबाजों के रूप में रहेंगे. तेज गेंदबाजों में तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान और तंजिम हसन को रखा गया है. स्पिन डिपार्टमेंट में नसूम अहमद को एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है. बांग्लादेश वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 2020 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के चार सदस्य हैं. इनमें हृदय, शोरिफुल, तंजिद और तंजिम शामिल हैं.
बांग्लादेश वर्ल्ड कप स्क्वॉड
शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद तमीम, नजमुल हसन शंटो, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, तौहिद हृदय, मेहदी हसन मिराज, नसूम अहमद, महेदी हसन, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजिम हसन साकिब.
ये भी पढ़ें
World Cup 2023: श्रीलंका स्क्वॉड का ऐलान, शनाका की कप्तानी बरकरार, ये दो दिग्गज बाहर, देखिए पूरी टीम
World Cup 2023 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में खटपट, शाकिब अल हसन की कप्तानी छोड़ने की धमकी, जानें पूरा मामला
Q & A SESSION: INDIAN TEAM पर VIRAL ATTACK, HARDIK, SHAMI, SHARDUL, लौटे घर, क्या होगी 11?