World Cup 2023, VIDEO : भारत आते ही पाकिस्तान की टीम ने जमकर बहाया पसीना, जानें कब और किससे होगी पहली 'टक्कर'

भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team Training) ने कड़ा अभ्यास किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

पाकिस्तान की टीम सात साल बाद आई भारतपाकिस्तान की टीम ने भारत में कड़ा अभ्यास कियान्यूजीलैंड के खिलाफ 29 सितंबर को है पहला अभ्यास मैच

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान की क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) भारतीय सरजमीं पर सात साल बाद कदम रख चुकी है. पाकिस्तान की टीम जैसे ही भारत के हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंची, वहां पर फैंस ने टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया. 27 सितंबर को भारत पहुंचने के बाद अगले ही दिन सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय मैदान में इकट्ठा हुए और जबरदस्त ट्रेनिंग शुरू कर डाली. भारत में जहां वर्ल्ड कप 2023 का आगाज पांच अक्टूबर को होना है. वहीं पाकिस्तान की टीम को उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 सितंबर को मैच खेलना है.

 

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने फील्डिंग में आजमाए हाथ  


वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्मअप मैच में धमाल मचाने के लिए बाबर आजम की टीम के साथियों ने जमकर पसीना बहाया. पाकिस्तान ने सबसे पहले अपनी कमजोर कड़ी मानी जाने वाली फील्डिंग में काफी फोकस किया. पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने काफी देर तक पहले फील्डिंग में पसीना बहाया. उसके बाद बाबर आजम सहित तमाम खिलाड़ियों ने नेट्स में जहां शानदार शॉट्स लगाए. वहीं पाकिस्तान के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सहित सभी गेंदबाजों ने गेंदबाजी में भी धार लगाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हुआ है.

 

 

 

31 साल से वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है पाकिस्तान 


पाकिस्तान की टीम भारत में साल 2016 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने आई है. जिसमें कप्तान बाबर आजम सहित उनकी टीम के तमाम नए साथियों ने पहली बार भारत में कदम रखा है. पाकिस्तान की टीम साल 1992 से लेकर अभी तक वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा सकी है. जिससे बाबर की सेना 31 साल का सुखा समाप्त करना चाहेगी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्मअप मैच खेलने के बाद पाकिस्तान की टीम 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की फाइनल 15 पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- टीम मैनेजमेंट...

साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से ठीक पहले वापस देश लौटे कप्तान टेम्बा बावुमा, ये है पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share