'हमारा दम घुट रहा', पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर टाइट सिक्योरिटी पर बिफरे, बाबर सेना के खराब खेल से कनेक्शन जोड़कर कह गए अजीब बात

मिकी आर्थर ने दिल दिल पाकिस्तान गाने को लेकर शिकायत करने के बाद अब वर्ल्ड कप में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अजीब सा बयान दे दिया. जानिए उन्होंने क्या कहा.

Profile

Shakti Shekhawat

पाकिस्तान टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं.

पाकिस्तान टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं.

Highlights:

पाकिस्तान ने अभी तक सात मैच खेले हैं जो पांच शहरों में हुए हैं और इनमें से चार में उसे हार मिली है.पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप 2023 में कड़ी सुरक्षा मिली हुई है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 अभियान मुश्किल से गुजर रहा है. इस बीच टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर ने टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिल रही सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बहुत ज्यादा कड़ी है और खिलाड़ी होटल के कमरों में बंद से हो गए हैं. इससे टीम के खेल पर असर पड़ा है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने अभी तक सात मैच खेले हैं जो पांच शहरों में हुए हैं और इनमें से चार में उसे हार मिली है. उसके दो मैच अभी बचे हुए हैं और इन्हें जीतने पर ही वह सेमीफाइनल में जा सकेगी. उसे आखिरी दो मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के साथ खेलने हैं.

 

बेंगलुरु में मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्थर ने कहा, 'यह तथ्य हमारी मुश्किल बताता है कि हमारी जबरदस्त सुरक्षा हो रही. ईमानदारी से कहूं तो मुझे इससे दिक्कत हुई. यह ऐसा है जैसे हम कोविड के समय में चले गए हैं जहां आप अपनी टीम और फ्लोर सबसे अलग-थलग थे. इतनी ज्यादा सिक्योरिटी है कि उनका नाश्ता भी बाकी सबसे अलग होता है.' आर्थर ने इससे पहले भारत के खिलाफ मैच के बाद कहा था कि अहमदाबाद में उन्हें दिल दिल पाकिस्तान गाना सुनाई नहीं दिया. इसका असर टीम के खेल पर पड़ा. इसके चलते उन्हें काफी आलोचना सहनी पड़ी थी.

 

आर्थर बोले- कड़ी सुरक्षा बनी दमघोंटू

 

आर्थर को लगता है कि खिलाड़ी इतने बड़े टूर्नामेंट में घुलमिल नहीं पा रहे जिससे उन पर बुरा असर पड़ा है. उन्होंने कहा, 'हमारे लड़के सफर के आदी हैं. लेकिन जब वे सफर पर होते हैं तो वे बाहर जाते हैं और अलग-अलग जगहों पर खाना खाते हैं और अपने हिसाब से बाहर निकलते हैं. इस बार हम ऐसा नहीं कर पा रहे. यह मुश्किल और दम घोंटने वाला है.'

 

कोलकाता में बाबर ने की थी लॉन्ग ड्राइव

 

दोनों देशों के बीच के इतिहास और कूटनीतिक तनाव को देखते हुए भारत में पाकिस्तानी टीम के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिन होटलों में पाकिस्तानी दल रुकता है, वहां किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए 24 घंटे निगरानी रखी जाती है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रविवार को कोलकाता में एक लंबी ड्राइव पर गए थे. दक्षिण अफ्रीका के आर्थर ने कहा कि टीम ने होटल के अंदर ही खिलाड़ियों के मनोरंजन की कोशिश की है लेकिन यह बाहरी दुनिया के साथ वास्तविक मुलाकात इतना प्रभावी नहीं है.

 

उन्होंने कहा, ‘यह कुछ ऐसा है कि आप नाश्ता करने के बाद अगर अभ्यास सत्र नहीं है तो वापस अपने कमरे में चले जाते है. हमने टीम रूम के अंदर छोटे-छोटे मनोरंजक टीम कार्यक्रम आयोजित करने की कोशिश की है. लेकिन आप केवल इतना ही कर सकते हैं. मुझे लगता है कि वे लोग तीन बार बाहर गएये हैं. हम सुरक्षा के साथ ऐसा करने में कामयाब रहे हैं, उन्हें एक अलग रेस्तरां में ले गए हैं. हम चाहते है कि वे बाहरी दुनिया का लुत्फ उठाये.’

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के गेंदबाजों को अलग तरह की गेंद दे रहा आईसीसी, पाकिस्तानी क्रिकेटर का संगीन आरोप, कहा- जांच कराओ
शमी की तरह World Cup में जसप्रीत बुमराह को क्यों नहीं ले पा रहे अधिक विकेट? पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताई असली वजह
IND vs SL: टीम इंडिया का सत्ते पर सत्ता, सेमीफाइनल के सफर में कब किसे खदेड़ा जानिए पूरी डिटेल
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share