टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत बेहद खराब तरीके से की थी. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. लेकिन इसके बाद कप्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ धांसू वापसी की थी और शतक जमाया था. रोहित ने 84 गेंद पर 131 रन की पारी खेली थी ये रोहित शर्मा का 7वां वनडे वर्ल्ड कप शतक था. इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा था रोहित ने इस दौरान डेविड वॉर्नर की भी बराबरी की थी और वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने थे. उन्होंने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्कों का भी रिकॉर्ड तोड़ा था.
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई रोहित शर्मा की तूफानी पारी ने पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट को हिलाकर रख दिया है. लेजेंड्री तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अब रोहित को सबसे अलग खतरनाक बल्लेबाज बताया है. वसीम अकरम ने कहा कि, रोहित ने बेहद खूबसूरत तरीके से खेला. उन्होंने कई बेहतरीन शॉट लगाए और कोई रिस्क नहीं लिया. उनके पास दूसरे बल्लेबाजों के मुकाबले ज्यादा समय है.
रोहित से बचना कैसे है?
इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने भी कहा कि, रोहित के सामने गेंदबाज काफी दबाव में होता है. उनके पास हर तरह का शॉट है और किसी भी गेंदबाज के लिए उनके सामने गेंदबाजी करना आसान नहीं है. मिस्बाह उल हक ने कहा कि, ये सब देखने के बाद मुझे लगता है कि बाकी सारी टीमों पर काफी ज्यादा दबाव होगा. गेंद करना कहां पर है? वहीं अकरम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर कहा कि, बचना कैसे है रोहित से? पाकिस्तानी गेंदबाजों को काफी दिक्कत होने वाली है.
बता दें कि रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल की मैच की उपलब्धता पर अपडेट दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा कि गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए 99 फीसदी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. कप्तान के इस अपडेट ने मैच से पहले फैंस में भी जोश भर दिया है. यानी शनिवार को गिल वनडे वर्ल्ड कप में डेब्यू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs PAK Weather Report: बारिश बनेगी विलेन या खिली रहेगी धूप? क्या कहता है मौसम विभाग, जानें लेटेस्ट अपडेट
IND vs PAK : महामुकाबले के लिए ये होगी भारत और पाकिस्तान की Playing XI? इस भारतीय का होगा वर्ल्ड कप डेब्यू!
ADVERTISEMENT