वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा ने शतक लगाया. उन्होंने 108 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके व दो छक्के लगाए. यह सदीरा समरविक्रमा के वनडे करियर का पहला शतक रहा. उनके व कुसल मेंडिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी हुई जिससे श्रीलंका ने नौ विकेट पर 344 रन का स्कोर बनाया. यह पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में कुसल मेंडिस ने 77 गेंद में 14 चौकों व छह छक्कों से 122 रन की पारी खेली. इस तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी बार किसी टीम के दो बल्लेबाजों ने एक ही मुकाबले में शतक लगाए.
ADVERTISEMENT
समरविक्रमा ने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ ही अपने वनडे करियर का आगाज किया था. लेकिन शुरुआत यादगार नहीं रही थी. डेब्यू के बाद दूसरे वनडे में भी वे खाता खोले बिना आउट हुए थे. अब उन्होंने वनडे करियर का पहला सैकड़ा पाकिस्तान के खिलाफ ही उड़ाया. यह वर्ल्ड कप में भी उनका पहला शतक रहा. शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली जैसे गेंदबाजों के सामने उन्होंने खुलकर बैटिंग की और तेजी से रन जुटाए. उन्होंने 82 गेंद में 100 रन पूरे किए.
12 साल बाद श्रीलंका के नंबर 4 का शतक
समरविक्रमा ने श्रीलंका के लिए नंबर चार पर उतरकर शतक लगाया है. इस तरह उन्होंने महेला जयवर्धने और अरविंद डिसिल्वा जैसे बल्लेबाजों की बराबरी की. इन दोनों ने भी नंबर चार पर श्रीलंका के लिए शतक बनाए हैं. वहीं नंबर चार पर 12 साल बाद किसी श्रीलंकन बल्लेबाज ने शतक बनाया है. समरविक्रमा से पहले आखिरी बार जयवर्धने ने यह कमाल किया था. उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.
28 साल के समरविक्रमा अभी तक आठ टेस्ट, 25 वनडे और नौ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने एक शतक की मदद से 281, वनडे में एक शतक व पांच अर्धशतक से 746 और टी20 इंटरनेशनल में 111 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें
Ravindra Jadeja Love Story: कैसे शुरू हुई क्रिकेटर और सिविल सर्विस में जाने वाली लड़की की प्रेम कहानी, दिलचस्प है यह दास्तां
'एशियन गेम्स का गोल्ड बांटना चाहिए था', अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज का बड़ा बयान, जानिए क्यों कहा ऐसा
ENG vs BAN: रंग में लौटा इंग्लैंड, हिमालय में मलान के धूमधड़ाके से खड़ा किया रनों का पहाड़, बांग्लादेश को 137 रन से रौंदा