Ravindra Jadeja Love Story: कैसे शुरू हुई क्रिकेटर और सिविल सर्विस में जाने वाली लड़की की प्रेम कहानी, दिलचस्प है यह दास्तां

Ravindra Jadeja Love Story: कैसे शुरू हुई क्रिकेटर और सिविल सर्विस में जाने वाली लड़की की प्रेम कहानी, दिलचस्प है यह दास्तां
रवींद्र जडेजा और रीवाबा

Highlights:

रवींद्र जडेजा एक सामान्य परिवार से आते हैं. उनकी मां एक नर्स थीं जबकि पिता फौज में रहे हैं.रीवा एक संपन्न परिवार से आती हैं. उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी कारोबारी हैं जबकि मां प्रफुल्लबा सोलंकी भारतीय रेलवे में कार्यरत रही हैं.

रवींद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं. 2009 में टीम इ़ंडिया में उन्होंने कदम रखा और शुरुआती सालों के संघर्ष के बाद वे भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन गए. 2023 वर्ल्ड कप रवींद्र जडेजा के करियर का तीसरा वर्ल्ड कप है. इसमें वे भारत के अभियान के अहम किरदार रहेंगे. क्रिकेट के मैदान के साथ ही यह बाएं हाथ का ऑलराउंडर प्यार के मोर्चे पर भी कामयाब है. 2016 में उन्होंने रीवा जडेजा से शादी की और घर बसाया. इस शादी की कहानी भी काफी दिलचस्प और कमाल की है. आखिर कैसे सिविल सर्विसेज में जाने की तमन्ना रखने वाली लड़की और एक क्रिकेटर करीब आए, आइए जानते हैं यह कहानी.

 

जडेजा एक सामान्य परिवार से आते हैं. उनकी मां एक नर्स थीं जबकि पिता फौज में रहे हैं. पिता उन्हें सेना में भेजना चाहते थे लेकिन मां को पता लगा कि जड्डू का मन क्रिकेट में लगता है तो उन्होंने उन्हें इस खेल की तरफ मोड़ दिया. महेंद्र सिंह चौहान नाम के एक स्थानीय कोच ने जडेजा को अपने संरक्षण में ले लिया. इसके बाद धीरे-धीरे जडेजा करियर में सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ते गए. पहले एज लेवल क्रिकेट खेला. फिर भारत की अंडर-19 टीम में शामिल हुए और वर्ल्ड कप जीता. इसके एक बरस बाद टीम इंडिया में दाखिल हो गए. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें लिया और शेन वॉर्न ने उन्हें रॉकस्टार कहा. इसके बाद जडेजा ने मुड़कर नहीं देखा. वह तब के टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक थे.

 

2013 में जब धोनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती तब जडेजा सबसे कामयाब गेंदबाज थे. उस समय वह आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बने. 2012 में जडेजा का टेस्ट डेब्यू हुआ. यहां से अश्विन और उनकी जोड़ी जम गई और टीमों के लिए इन दोनों का सामना नाकों चने चबाने जैसा हो गया. इस तरह राजकोट से निकले रवींद्र जडेजा भारत के सबसे चहेते खिलाड़ियों में से एक हो गए. अपने खेल के दम पर उन्होंने सफलता का शिखर छुआ और सपनों को पूरा किया. वे देश के सबसे कमाऊ क्रिकेटर्स में से हैं.

 

 

कौन हैं रीवा सोलंकी 


इनसे उलट रीवा एक संपन्न परिवार से आती हैं. उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी कारोबारी हैं जबकि मां प्रफुल्लबा सोलंकी भारतीय रेलवे में कार्यरत रही हैं. उनके चाचा हरि सिंह सोलंकी कांग्रेस नेता रहे हैं. रीवा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. इसके बाद वह सिविल सर्विस की तैयारी करने वाली थीं. लेकिन कहानी में मोड़ आया.

 

 

कैसे हुई जडेजा और रीवा की मुलाकात


रीवा की जडेजा की बहन नैना से दोस्ती थी. 2015 के आसपास जडेजा और रीवा की एक पार्टी में मुलाकात हुई. थोड़ी-बहुत बात हुई और फिर दोनों मिलने लगे. जैसा कि कहा जाता कि जोड़ियां ऊपरवाला बनाता है. वैसा ही कुछ रवींद्र जडेजा और रीवा के साथ हुआ. दोनों की शादी को संजोग बन गया. भारतीय क्रिकेटर को रीवा पसंद आई और उन्होंने शादी के लिए हां कह दी. रीवा को भी जड्डू की सादगी भा गई. उन्हें लगा कि यही वह शख्स है जो जीवनभर उनका साथ देगा और उनके फैसलों को सपोर्ट करेगा.

 

 

कैसे हुई रवींद्र और रीवा की शादी

 

प्रेम का महीना कहे जाने वाले फरवरी में जडेजा और रीवा ने सगाई की. यह कार्यक्रम जड्डू के रेस्तरां में हुआ. इसके दो महीने बाद शादी हो गई. शादी पारंपरिक राजपूती रीति-रिवाज से हुए. इस दौरान खुशी से झूमते रिश्तेदारों में से किसी ने हर्ष फायरिंग की. इससे बखेड़ा खड़ा हुआ. लेकिन मामला सुलझा लिया गया. शादी के बाद रीवा पहले बिजनेसवीमन बनीं और जड्डू के रेस्तरां का काम देखने लगीं. बाद में वह राजनीति में उतर आईं और बीजेपी में शामिल हो गईं. उन्होंने जामनगर उत्तर सीट से गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इस तरह वह विधायक बन गईं.

 

 

आईपीएल 2023 का फाइनल जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को जिताया और एमएस धोनी की टीम को चैंपियन बनाया. इस मुकाबले के बाद रीवा का एक वीडियो सामने आया था. इसमें वह जडेजा के पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं. कई लोगों ने इस पर उनकी तारीफ की थी तो कई ने आलोचना की थी. लेकिन यह दिखाता है कि यह जोड़ी किस कदर एकदूसरे को समर्पित है. लोगों के लिए तो आनंद बक्षी साहब लिख गए हैं-

 

'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना...'

 

ये भी पढ़ें

Mohammed Siraj Girlfriend: कौन हैं मोहम्मद सिराज की गर्लफ्रेंड? जिनसे तेज गेंदबाज ने कर ली है सगाई
कौन हैं पाकिस्‍तानी एंकर जैनब अब्बास जिसे भारत से वापस जाना पड़ा? जानिए बाबर आजम ने किस बात पर हड़काया था
'S' वाली का नाम सुनते शर्म से लाल हो जाते हैं Shubman Gill, कमाल की है ये लवस्‍टोरी