बड़ी खबर: टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, शुभमन गिल की हुई अस्पताल से छुट्टी, जानिए किस मैच से करेंगे वापसी

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल के लिए अच्छी खबर है. गिल को चेन्नई के अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. डेंगू के चलते गिल 4 अक्टूबर से ही अस्पताल में थे.

Profile

SportsTak

अस्पताल से छूटे गिल

अस्पताल से छूटे गिल

Highlights:

गिल को मिली अस्पताल से छुट्टीप्लेटलेट्स के 1 लाख के पार पहुंचने के बाद मिली छुट्टीपाकिस्तान के खिलाफ खेल सकते हैं मुकाबला

टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर आ रही है. डेंगू के चलते चेन्नई के अस्पताल में भर्ती रहने वाले शुभमन गिल को छुट्टी मिल गई है. गिल अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. गिल को तभी अस्पताल से छुट्टी मिली जब उनके प्लेटलेट्स की संख्या 1 लाख के पार पहुंची. हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ गिल तो वैसे भी बाहर रहेंगे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनकी टीम के भीतर एंट्री होगी या नहीं. फिलहाल इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.

 

बता दें कि गिल पिछले हफ्ते जैसे ही चेन्नई पहुंचे थे उन्हें डेंगू हो गया था और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इसी के चलते उन्होंने वर्ल्ड कप का भारत का पहला मुकाबला मिस कर दिया था. ऐसे में गिल अब अफगानिस्तान के खिलाफ भी टीम इंडिया से बाहर हैं. हालांकि रिकवरी ठीक रही तो वो पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकते हैं.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
 

गिल के साथ मौजूद थे बोर्ड के डॉक्टर

 

बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार, शुभमन गिल पिछले कुछ दिनों से चेन्नई टीम होटल में ड्रिप पर थे. हालांकि, उनकी प्लेटलेट्स गिनती गिरकर 70,000 हो गई.  डेंगू रोगियों के मामले में एक बार जब गिनती 100,000 से कम हो जाती है, तो आपको एहतियाती उपाय के रूप में एक चिकित्सा सुविधा में भर्ती कराया जाता है. उन्हें रविवार रात को सभी जरूरी टेस्ट के लिए भर्ती कराया गया था. यह पता चला है कि गिल को चेन्नई के प्रसिद्ध मल्टी-केयर स्पेशियलिटी अस्पताल 'कावेरी' में भर्ती कराया गया था और भारतीय टीम के डॉक्टर रिजवान उनकी रिकवरी की निगरानी के लिए वहीं रुके हैं.
 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए अभी भी 96 घंटे बाकी हैं, ऐसे में अगर गिल की रिकवरी तेज होती है तो पाकिस्तान के खिलाफ वो मुकाबले में हिस्सा ले सकते हैं. बता दें कि डेंगू किसी भी इंसान के शरीर को बेहद कमजोर बना देता है. ऐसे में गिल को इससे धक्का तो जरूर लगा होगा. गिल इस साल बेहतरीन फॉर्म में हैं और अब तक 20 वनडे मुकाबलों में 1230 रन बना चुके हैं. वर्ल्ड कप से पहले कहा जा रहा था कि ये वर्ल्ड कप गिल का होगा. लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही गिल का बीमार होना उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. गिल अगर 3 मैचों के बाद भी फिट होते हैं तो उन्हें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.

 

भारत को पाकिस्तान के खिलाफ ये हाईवोल्टेज मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है. इससे पहले भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाकर आ रही है. भारत और पाकिस्तान दोनों ने वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. 
 

ये भी पढ़ें:

Mohammed Siraj Girlfriend: कौन हैं मोहम्मद सिराज की गर्लफ्रेंड? जिनसे तेज गेंदबाज ने कर ली है सगाई

पाकिस्तान के खिलाफ भी शुभमन गिल का खेलना मुश्किल, प्लेटलेट्स में नहीं हो रहा सुधार, चेन्नई के अस्पताल में भर्ती


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share