SAvsBAN: साउथ अफ्रीका का तूफानी खेल जारी, चौथी बार 100 प्लस रन से जीता मैच, बांग्लादेश ने लगाया हार का चौका, महमूदुल्लाह का शतक बेकार

बांग्लादेश को वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है. टीम अभी तक केवल अफगानिस्तान को हरा पाई है. साउथ अफ्रीका इस जीत से दूसरे नंबर पर आ गया.

Profile

Shakti Shekhawat

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया.

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया.

Highlights:

साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक के बड़े शतक से 382 रन का स्कोर बनाया.बांग्लादेश की पारी 233 रन पर ही सिमट गई.

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार खेल जारी रखते हुए बांग्लादेश को 149 रन से हरा दिया. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हुए मुकाबले में बांग्लादेश की टीम महमूदुल्लाह (111) के शतक के बावजूद 233 रन ही बना सकी. उसे 383 रन का लक्ष्य मिला था. महमूदुल्लाह ने छठे नंबर पर उतरकर शतक ठोका लेकिन वे केवल टीम के हार का अंतर कम कर पाए क्योंकि एक समय बांग्लादेश के छह विकेट 81 रन पर गिर गए थे. इससे पहले बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक के बड़े शतक और हेनरिक क्लासन की तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. डिकॉक ने 140 गेंद पर 174 रन बनाकर टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक लगाया. उनकी पारी में 15 चौके और सात छक्के शामिल रहे. उनके अलावा कप्तान एडन मार्करम ने 69 गेंद पर 60 तो हेनरिक क्लासन ने 49 गेंद पर 90 रन बनाए, जिसमें दो चौके और आठ छक्के शामिल रहे.

 

साउथ अफ्रीका इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. उसे पांच मैच में इकलौती हार नेदरलैंड्स के हाथों मिली है. बाकी के चार मैचों में उसने 100 से ऊपर के अंतर से जीत दर्ज की. इससे प्रोटीयाज टीम की नेट रन रेट सबसे मजबूत है. वहीं बांग्लादेश लगातार चौथी हार से अंक तालिका के पैंदे में पहुंच गई. इस मुकाबले में महमूदुल्लाह ने शतक लगाकर छह साल बाद वनडे शतक लगाया. उन्होंने वर्ल्ड कप में तीसरी बार सैकड़ा जड़ा. इससे पहले के दो शतक 2015 में आए थे. वहीं डिकॉक ने भी वर्ल्ड कप में अपना तीसरा शतक लगाया.

 

 

बांग्लादेश ने पहले 10 ओवर में ही गंवाए 3 विकेट


लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी ओपनर्स ने शुरुआती ओवर्स सुरक्षित निकाले लेकिन रनों के पहाड़ का प्रेशर आखिरकार दिखा और मार्को यानसन ने दो गेंद में तंजिद हसन (12) और नजमुल हसन शांटो (0) को वापस भेजकर बांग्लादेशी बल्लेबाजी के अंत की कहानी शुरू की. तंजिद छोटी गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए तो शांटो लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद को छेड़ते हुए विकेट के पीछे लपक लिए गए. चोट से उबरकर लौट रहे शाकिब अल हसन की पारी भी चार गेंद तक चली. लुंगी एनगिडी की जगह आए लिजाड विलियम्स ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच कराया. पहले 10 ओवर में ही 31 पर तीन विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश के सामने लक्ष्य हासिल करने से बड़ी चुनौती पूरे 50 ओवर खेलने की रही.

 

शाकिब, मुश्फिकुर ने किया निराश


अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम भी एक चौके से आठ रन बना सके और गेरल्ड कोएत्जिया के शिकार बने. लिटन दास भी लगातार विकेटों के गिरने से परेशान हो गए और कगिसो रबाडा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर वापस भेजा. लिटन ने 44 गेंद का सामना किया और तीन चौके व एक छक्के से 22 रन बनाए. इस तरह 58 रन पर बांग्लादेश की आधी पारी सिमट गई. मेहदी हसन मिराज ने 11 रन बनाए और वे केशव महाराज की गेंद को स्वीप करते हुए लपके गए. अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. इस बीच कोएत्जिया की एक गेंद उनके सिर पर लगी जिसके चलते उन्हें फिजियो से मदद लेनी पड़ी. नसूम अहमद ने तीन चौकों से 19 रन का अच्छा कैमियो खेला. वे कोएत्जिया के दूसरे शिकार बने.

 

 

37 साल के महमूदुल्लाह अकेले दम पर टीम के लिए एक छोर थामकर खड़े रहे. उन्होंने 67 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. उन्होंने सातवें विकेट के लिए नसूम के साथ 41, हसन महमूद (15) के साथ आठवें विकेट के लिए 37 रन और मुस्तफिजुर रहमान के साथ नौवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की. महमुदल्लाह ने इस बीच अपने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया और दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया. उनकी पारी में 11 चौके और चार छक्के शामिल रहे. वह गेरल्ड कोएत्जिया के ही शिकार बने. 

 

साउथ अफ्रीका की बैटिंग का हाल


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने रीजा हेंड्रिक्स (12) और रसी वान डर डसन (1) के विकेट जल्दी गंवा दिए. हेंड्रिक्स शुरू में मिले जीवन दान का फायदा नहीं उठा पाए और शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. मेहदी हसन मिराज ने अगले ओवर में डसन को पगबाधा आउट करके दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 36 रन कर दिया. पहले 10 ओवर में अगर बांग्लादेश का दबदबा रहा तो इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की तूती बोली. बांग्लादेश के स्पिनरों ने शुरू में उनको दबाव में रखा लेकिन डिकॉक जैसे बल्लेबाज को लंबे समय तक मौन नहीं रखा जा सकता था. उन्होंने कप्तान शाकिब अल हसन पर छक्का जड़कर खामोशी तोड़ी जबकि महमुदुल्लाह पर रिवर्स स्वीप से लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था.

 

 

डिकॉक ने ठोका 20वां वनडे शतक


मार्करम ने इस बीच सहयोगी की भूमिका अच्छी तरह से निभाई. उन्होंने मिराज पर चौका लगाकर अपने वनडे करियर का नौवां अर्धशतक पूरा किया. मार्करम इसके बाद शाकिब की गेंद पर एक हाथ से लॉफ्टेड शॉट लगाने के प्रयास में लॉन्ग ऑफ पर कैच दे बैठे. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए. आउट होने से पहले उन्होंने डिकॉक के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की. डिकॉक ने ठीक 100 गेंद पर वर्तमान टूर्नामेंट का अपना तीसरा और वनडे करियर का 20वां शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने अधिक तेजी दिखाकर शोरिफुल पर छक्का लगाया और शाकिब के एक ओवर में दो छक्के और दो चौके जड़कर 22 रन बटोरे. जब लग रहा था कि डिकॉक वनडे में अपना पहला दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहेंगे तब वे हसन महमूद की गेंद नसुम अहमद के हाथों लपक लिए गए.

 

उनके और क्लासन के बीच चौथे विकेट के लिए 87 गेंद पर 142 रन की तूफानी पार्टनरशिप हुई. क्लासन को देखकर लग रहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में खेली गई अपनी 109 रन की पारी को ही आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया. उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के एक ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया जबकि मिलर ने शोरिफुल के ओवर में यही कारनामा दिखाया. क्लासन हसन महमूद की धीमी बाउंसर पर स्वीपर कवर पर कैच देने के कारण अपना लगातार दूसरा शतक पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने डेविड मिलर के साथ केवल 25 गेंद पर 65 रन की साझेदारी की. इससे दक्षिण अफ्रीका अंतिम 10 ओवर में 144 रन जोड़ने में सफल रहा. मिलर (15 गेंद पर नाबाद 34) ने अपनी पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए. 

 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप के बीच इंग्लैंड ने जारी किए कॉन्ट्रेक्ट, 9 सितारों की छुट्टी, स्टोक्स ने 1 साल के लिए किया साइन, देखिए पूरी लिस्ट
World Cup 2023: श्रीलंकाई टीम से बाहर हुआ धोनी का भरोसेमंद सैनिक, 36 साल के धुरंधर ने ली एंट्री, खेलेगा चौथा वर्ल्ड कप
'ये कौनसे नंबर 1 हैं जिन्हें सीधा छक्का मारना नहीं आता?' बाबर आजम पर अपनों का ही तगड़ा हमला, कहा- जल्दी आउट होता तो सही रहता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share