ऑस्ट्रेलिया के लिए घर से आई अच्छी खबर, वर्ल्ड कप 2023 का बिगड़ा गणित सुधारने आ रहा है सूरमा खिलाड़ी

पांच बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 में संघर्ष कर रहा है. यह टीम पहले दो मैच गंवाकर अभी पॉइंट्स टेबल में पैंदे में है.

Profile

Shakti Shekhawat

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम.

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले दो मैचों में भारत और साउथ अफ्रीका के सामने शिकस्त झेलनी पड़ी है.

पांच बार का वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 में संघर्ष कर रहा है. उसे अपने पहले दो मैचों में भारत और साउथ अफ्रीका के सामने शिकस्त झेलनी पड़ी है. उसकी टूर्नामेंट में आगे की राह मुश्किल हो गई है. इस बीच पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक अच्छी खबर है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड बैटिंग प्रैक्टिस के लिए लौट आए हैं. उन्हें पिछले महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर बाएं हाथ में फ्रेक्चर का सामना करना पड़ा था. हालांकि इसके बाद भी वे ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप स्क्वॉड में थे. ट्रेविस हेड ने 13 अक्टूबर को हाथ से प्लास्टर हटवा लिया. इसके बाद से वे नेट्स में लगातार बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं. वे जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में जुड़ने के लिए वापसी कर सकते हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला श्रीलंका से 16 अक्टूबर (मंगलवार) को लखनऊ में है. हालांकि हेड इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. वे 18 अक्टूबर को एडिलेड से रात में निकलेंगे और अगले दिन भारत पहुंच जाएंगे. इसके बाद भी वे पाकिस्तान के खिलाफ 20 अक्टूबर को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे. हेड नेदरलैंड्स के खिलाफ 25 अक्टूबर के मुकाबले से वर्ल्ड कप में कदम रख सकते हैं. यह मैच दिल्ली में होना है. 

 

हेड ने रिकवरी और चोट पर क्या कहा

 

हेड ने अपनी रिकवरी को लेकर cricket.com.au से कहा, 'यह ठीक हो रही है और जितना हमने उम्मीद की थी उससे बेहतर है. जब हमने सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया था इसका मतलब था कि 10 सप्ताह लगेंगे. हमसे कहा गया था कि कम से कम छह सप्ताह प्लास्टर रखना होगा. इसके बाद ही खेलने का सोचना होगा. उस योजना के हिसाब से नेदरलैंड्स से मैच छह सप्ताह के अंदर है. इसलिए अब से सब सही तरह से होना चाहिए. अगले कुछ दिन में हम देखेंगे कि यहां से कैसे आगे बढ़ते हैं और मैं साथियों से जुड़ने को लेकर बेसब्र हूं.'

 

 


हेड ने चोट को लेकर बताया, 'जब प्लास्टर हटाया तब मुझे नहीं लगा था कि मैं बैटिंग कर पाऊंगा लेकिन हल्की सी सूजन के अलावा मैं इसे पिछले एक महीने से ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहा. मैं गेंदों को हिट कर पा रहा हूं.' 

 

कैसा है हेड का वनडे प्रदर्शन

 

हेड 2022 में ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम का दोबारा से हिस्सा बने थे. इसके बाद से उन्होंने 61 की औसत और 120 के करीब स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. पिछले 18 महीनों में उनके अलावा साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासन (133.4) और डेविड मिलर (122.5) ही ऐसे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं जिन्होंने हेड से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. हेड के नाम 58 वनडे मुकाबलोंमें 41.28 की औसत और 99.51 की स्ट्राइक रेट से 2064 रन हैं. वे इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं.

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: भारत से शिकस्त के बाद पाकिस्तानी कोच ने अहमदाबाद स्टेडियम को बताया डराने वाला

IND vs PAK: हार्दिक पंड्या ने बाबर आजम को बताया डरपोक, जीत के बाद उड़ाई पाकिस्‍तान की धज्जियां
IND vs PAK: विराट कोहली से जर्सी लेने पर बाबर आजम को पड़ गई 'डांट', खरी-खोटी सुनाने लगे वसीम अकरम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share