विराट कोहली एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. भारतीय पारी के 34वें ओवर में उन्होंने यह कमाल किया. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 673 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा. सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में यह रन बनाए थे. 20 साल तक उनका यह रिकॉर्ड चला जो उनके ही घरेलू मैदान में विराट के बल्ले से टूटा. अब विराट वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में एक एडिशन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. वर्तमान वर्ल्ड कप में उन्होंने गजब का खेल दिखाया है. उन्होंने 10 में से आठ मैचों में 50 प्लस स्कोर बनाया है. इनमें दो शतक शामिल है.
ADVERTISEMENT
वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक रन के मामले में वर्तमान टूर्नामेंट से पहले सचिन के बाद रोहित शर्मा का नाम था. उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 648 रन बनाए थे. वहीं ओवरऑल मैथ्यू हेडन दूसरे नंबर पर आते थे जिन्होंने 659 रन 2007 वर्ल्ड कप में बनाए. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 2019 वर्ल्ड कप में 647 रन बनाए थे. वर्तमान एडिशन से पहले कोहली के नाम एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन 2019 वर्ल्ड कप में थे तब उन्होंने नौ मैच में 443 रन बनाए थे. 2015 वर्ल्ड कप में उन्होंने 305 तो 2011 में 343 रन बनाए थे. वनडे वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड के साथ कोहली ने एक अद्भुत कीर्तिमान बनाया. वह टी20 वर्ल्ड कप के एडिशन और एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
कोहली पहली बार वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 50 के पार
विराट ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथा 50 प्लस स्कोर बनाया. सेमीफाइनल से पहले उन्होंने 51, नाबाद 101, 88 रन की लगातार पारियां खेलीं. इंग्लैंड के खिलाफ उनका खाता नहीं खुला था. इस मैच से पहले 95, नाबाद 103, 16, नाबाद 55 और 85 रन उनके नाम हुए थे. इस वर्ल्ड कप में कोहली अभी तक तीन शतक लगा चुके हैं. यह पहली बार है जब उन्होंने किसी वर्ल्ड कप में एक से ज्यादा शतक लगाए हैं. साथ ही कोहली ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अर्धशतक बनाया. 2011, 2015 और 2019 में तो वह दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे. इस तरह कोहली ने पुरानी कई कमियों को खत्म कर दिया.
ये भी पढ़ें
IND vs NZ मैच की पिच पर सवाल उठाने वालों की बोलती आईसीसी ने बंद कराई , जानें क्या कहा
IND vs NZ : शुभमन गिल सेमीफाइनल में अब क्या दोबारा बैटिंग करते आएंगे नजर, जानें क्या है ये नियम?
IND vs NZ : शुभमन गिल ने ड्रेसिंग रूम की तरफ मारा दनदनाता छक्का, कुर्सी छोड़ खड़े हो गए रोहित शर्मा, Video कर देगा हैरान!
ADVERTISEMENT