World Cup: ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाली टीम इंडिया का रंग आया सामने, इस खिलाड़ी को मिलेगा कहर बरपाने का मौका!

भारत वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ अपना अभियान शुरू करेगा. इससे पहले दूसरे प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर दिखी.

Profile

Shakti Shekhawat

टीम इंडिया

टीम इंडिया

Highlights:

भारत वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ अपना अभियान शुरू करेगा.यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ अपना अभियान शुरू करेगा. यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा. इससे पहले आर अश्विन 5 अक्टूबर को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में गहनता से अभ्यास करते हुए दिखाई. इससे संकेत मिलते हैं. भारत ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप मैच में वे खेल सकते हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें चेपॉक की स्पिन की मददगार पिच पर तीसरे फिरकी बॉलर के रूप में ऑस्ट्रेलिया के सामने उतार सकता है. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा का इसमें खेलना तय है. अश्विन को शार्दुल ठाकुर प्राथमिकता मिल सकती है. चेपॉक अश्विन का होम ग्राउंड है ऐसे में उन्हें यहां खेलने का अच्छाखासा अनुभव है. यह भारत के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.

 

अश्विन का बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने जबरदस्त रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी के रूप में दो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वॉर्नर के खिलाफ अश्विन का गजब का रिकॉर्ड है. वे इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को टेस्ट में 11 बार आउट कर चुके हैं. हाल ही में जब दोनों टीमें तीन मैच की वनडे सीरीज में टकराई थीं तब दूसरे मुकाबले में अश्विन ने ही वॉर्नर का विकेट लिया था. तब कंगारु बल्लेबाज ने दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में खेलकर अश्विन की काट ढूंढ़ने की कोशिश की थी. मगर कामयाब नहीं हो पाए थे. स्टीव स्मिथ के सामने भी अश्विन के अच्छे आंकड़े हैं.

 

बैटिंग में भी अश्विन ने की मेहनत

 

अश्विन ने भारत की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में ऐन मौके पर जगह बनाई. अक्षर पटेल के चोटिल होने पर उन्हें मौका मिला है. उन्होंने वापसी के बाद बल्लेबाजी पर भी काम किया है. नेट प्रैक्टिस के दौरान वे बैटिंग पर काम करते हुए नज़र आए हैं. 5 अक्टूबर को भी उन्होंने एमए चिदंबरम स्टेडियम के नेट्स में बल्लेबाजी को मांजा. उन्होंने थ्रोडाउन से शुरुआत की फिर भारतीय टीम के गेंदबाजों और नेट बॉलर्स को खेला.

 

टीम इंडिया की प्रैक्टिस सेशन में कौन-कौन आया

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत के दूसरे प्रैक्टिस सेशन में शुभमन गिल को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी मौजूद रहे. विराट कोहली ने इस दौरान करीब 45 मिनट बैटिंग की. वे जोरदार रंग में दिखे. श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, इशान किशन और रवींद्र जडेजा ने भी अच्छा अभ्यास किया. अय्यर ने इस दौरान छोटी गेंद का सामना किया और पुल शॉट्स लगाए. 

 

ये भी पढ़ें

अकरम और मिस्बाह ने नंबर 1 रैंकिंग पर पाकिस्तान को हड़काया, बोले- सी और डी टीमों को हराकर पहुंचे हो, इसका कोई मतलब नहीं

WC 2023, ENG vs NZ : न्यूजीलैंड की 4 साल पुरानी बदले की आग में भस्म हुआ इंग्लैंड, रवींद्र-कॉनवे के विस्फोटक शतकों ने वर्ल्ड चैंपियन को 9 विकेट से रौंदा
WC 2023, ENG vs NZ : रवींद्र-कॉनवे के शतकों से इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के मैच में जमकर बरसे रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ये करिश्मा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share