वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक ने आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान टीम की पॉजीशन को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इन दोनों ने एक शो में कहा कि रैंकिंग का कोई मतलब नहीं क्योंकि बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम कमजोरों को हराकर यहां तक पहुंची है. वसीम अकरम ने कहा कि अगर छह महीने तक नंबर वन रहते हो तो तब जश्न मनाना चाहिए. मिस्बाह उल हक ने तथ्य गिनाते हुए पाकिस्तानी टीम की रैंकिंग की पोल खोली. पाकिस्तान पिछले महीने वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा था. हालांकि अभी भारत तीनों फॉर्मेट की नंबर वन टीम है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान 6 अक्टूबर को नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच से अपना अभियान शुरू करेगा. यह मैच हैदराबाद में होना है.
ए स्पोर्ट्स पर वर्ल्ड कप शो में बातचीत करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अकरम ने रैंकिंग का मसला उठाया. उन्होंने कहा, 'यह आजकल रेटिंग का क्या चक्कर है. हम नंबर वन हैं! इंग्लैंड पांच पर है, न्यूजीलैंड छह पर है. मैं रेटिंग के पक्ष में हूं, रेटिंग आए. रेटिंग यह नहीं कि सितंबर में सीजन शुरू हुआ है और ढाई हफ्ते बाद नंबर वन हो गए तो हम नंबर वन हो गए. छह महीने आप रहो नंबर वन तब आप जश्न मनाओ.'
पूर्व कप्तान ने आगे कहा, 'न्यूजीलैंड की डी टीम थी जिसमें उनके थर्ड टियर वाले प्लेयर भी नहीं थे. बड़े खिलाड़ी आईपीएल में चले गए. उनके सामने भी टक्कर वाले मैच हुए. अभी उनके जो लड़के बाहर बैठे हैं वो भी टीम में नहीं थे. तो हमें इन बातों को ध्यान में रखना है. वास्तविकता को देखते हुए हमें सोचना है कि हम कहां पर हैं. हमारी बेस्ट प्लेइंग इलेवन खेल रही है उनके थर्ड टियर के प्लेयर खेल रहे. वे हमारे पास पहुंच जा रहे हैं. इन बातों को देखना है. रैंकिंग का कोई मतलब नहीं. जब उनकी टॉप टीमों को खेलेंगे तो उनका पलड़ा भारी होगा.'
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड कप 2023 से भारतीय इकॉनमी को लगेंगे पंख! 22 हजार करोड़ रुपये के बूस्ट का अनुमान, जानिए पूरी रिपोर्ट
World Cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास में इन गेंदबाजों से खौफ खाते थे बल्लेबाज, जानें किन नामों साथ दर्ज हैं सबसे ज्यादा शिकार