ENG vs AFG: इंग्‍लैंड ने चुनी पहले बल्‍लेबाजी, अफगानिस्‍तान ने किया एक बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI

इंग्‍लैंड ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी. अफगान टीम भी पहले गेंदबाजी चाहती थी. इंग्लिश टीम ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया

Profile

किरण सिंह

इंग्‍लैंड ने टॉस जीता

इंग्‍लैंड ने टॉस जीता

Highlights:

इंग्‍लैंड ने टॉस जीता

वर्ल्‍ड कप (World Cup) के 13वें मुकाबले में अफगानिस्‍तान और इंग्‍लैंड (Afghanistan vs England ) की टीम आमने- सामने है. इंग्‍लैंड ने टॉस पहले गेंदबाजी चुनी. हालांकि अफगानिस्‍तान की टीम भी पहले गेंदबाजी ही चाहती थी, मगर टॉस उनके पक्ष में नहीं रहा. इंग्लिश टीम ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. जबकि अफगान टीम ने एक बदलाव किया है. नजीब की जगह अफगान टीम ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में इकराम को मौका दिया है.  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने के फैसले पर इंग्लिश कप्‍तान जॉस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि ऐसा कोई खास कारण नहीं है. 

 

बटलर ने कहा कि विकेट बैटिंग के लिहाज से काफी शानदार है. वो एक टैलेंटेड टीम से खेल रहे हैं, मगर फोकस वो खुद पर ही करेंगे. बटलर ने आगे कहा कि उन्‍होंने पहले से दूसरे गेम में काफी सुधार किया. वहीं अफगान कप्‍तान का कहना है कि वो भी पहले गेंदबाजी चाहते थे. अफगान कप्‍तान को भी पिच बल्लेबाजी के लिए काफी शानदार लगा. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

दबाव डालने की कोशिश

 

शाहीदी का कहना है कि वो ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍कोर बनाने की कोशिश करेंगे और इंग्‍लैंड पर दबाव डालने की कोशिश करेंगे.  दोनों टीमों इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच खेल रहे हैं. इंग्‍लैंड की बात करें तो उसने अपने शुरुआती 2 मुकाबले में एक गंवाया और एक जीता. न्‍यूजीलैंड से हारने के बाद उसे बांग्‍लादेश के खिलाफ जीत मिली थी. जबकि अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश और भारत दोनों के खिलाफ अपना गंवाया

 

अफगानिस्‍तान प्‍लेइंग इलेवन:  गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहीदी, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्‍मद नबी, इकराम, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलक फारुकी

 

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग  इलेवन- जॉनी बेयरस्‍टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्‍टन, सैम करन, क्रिस वोक्‍स, मार्क वुड, आदिल रशीद, रीस टॉप्ले

 

ये भी पढ़ें- 
 

ऑस्ट्रेलिया के लिए घर से आई अच्छी खबर, वर्ल्ड कप 2023 का बिगड़ा गणित सुधारने आ रहा है सूरमा खिलाड़ी

IND vs PAK: भारत से शिकस्त के बाद पाकिस्तानी कोच ने अहमदाबाद स्टेडियम को बताया डराने वाला

IND vs PAK: हार्दिक पंड्या ने बाबर आजम को बताया डरपोक, जीत के बाद उड़ाई पाकिस्‍तान की धज्जियां

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share