ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जैंपा का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनका आईपीएल 2024 से बाहर होना सबसे अच्छा कदम रहा. इसकी वजह से उन्हें परिवार के साथ वक्त मिला तो चोटों से उबरने में भी मदद मिली. एडम जैंपा ने इंग्लैंड के खिलाफ 8 जून को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने जॉस बटलर और फिल सॉल्ट के रूप में दो बड़े विकेट लिए और इससे इंग्लैंड के हाथ से मैच निकल गया. जैंपा को उनके खेल के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया.
ADVERTISEMENT
ENG vs AUS T20 World Cup 2024 Scorecard
जैंपा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ थे. लेकिन उन्होंने निजी वजहों से टूर्नामेंट से हाथ खींच लिया था. इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद जैंपा ने कहा,
हां, निश्चित रूप से आईपीएल से हटने का फैसला कुछ समय पहले किया था और मैंने सोचा था कि वर्ल्ड कप के लिए जाने से पहले यह सबसे अच्छा कदम रहेगा. मैं थका हुआ था, मुझे कुछ हल्की-फुल्की चोटें थीं और मैं पारिवारिक शख्स भी हूं इसलिए कभीकभार काम से पहले उन्हें तवज्जो देना काफी जरूरी होता है. मैं धीमी शुरुआत करता हूं और मैंने थोड़ा अतिरिक्त काम किया. मेरा शरीर अच्छा महसूस कर रहा है और मैंने अतिरिक्त काम किया. आमतौर पर किसी टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जितनी बॉलिंग करता हूं उससे ज्यादा की. और फिर प्रैक्टिस मैच खेला और अभी सब अच्छा लग रहा है.
वॉर्न से तुलना पर क्या बोले जैंपा
इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी की अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गया. डिफेंडिंग चैंपियन चौथे स्थान पर है. क्रिकेट एक्सपर्ट जैंपा की तुलना अब शेन वॉर्न से कर रहे हैं. लेकिन 32 साल का यह क्रिकेटर मानता है कि उनके दिमाग में यह बात नहीं आई है. उन्होंने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो इस तरह से कभी नहीं सोचा. लंबे समय तक मुझे अपनी जगह के लिए लड़ना पड़ा. और फिर मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे सहारा देने वाले कप्तान मिले. (एरॉन) फिंच ने मुझे सपोर्ट किया. और ऐसा ही (पैट) कमिंस और (मिचेल) मार्श के साथ भी रहा. इस कोचिंग मैनेजमेंट में मेरी भूमिका स्पष्ट है. यह स्किल लेवल हासिल करने के लिए मैंने काफी काम किया. लेकिन टीम में मेरी भूमिका में मुझे विकेट लेने के लिए सपोर्ट किया जाता है.
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट? सबसे पहले चिली पनीर माँगा और डॉक्टर ने बताये तीन चमत्कार
IND vs PAK मैच में इन 5 बड़ी वजहों से पक्की है टीम इंडिया की जीत! बैटिंग लेकर बॉलिंग और फील्डिंग तक भारतीय शेर पड़ेंगे भारी
पाकिस्तान की मेजबानी में इस दिन होगा Champions Trophy 2025 का आगाज, T20 World Cup के बीच आई बड़ी अपडेट