पैट कमिंस T20 World Cup में अपनी हैट्रिक से थे बेखबर, फिर देरी से ऐसे मिली खबर ? बांग्‍लादेश के खिलाफ जीत के बाद खुलासा

T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने बांग्‍लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली और ब्रेट ली के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं. 

Profile

किरण सिंह

प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ पैट कमिंस

प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ पैट कमिंस

Highlights:

पैट कमिंस ने बांग्‍लादेश के खिलाफ ली हैट्रिक‍

टी20 वर्ल्‍ड कप में हैट्रिक लेने वाले 7वें गेंदबाज बने कमिंस

ऑस्‍ट्रेलिया ने बांग्‍लादेश को सुपर 8 के मुकाबले में DLS के आधार पर 28 रन से हरा दिया. ये मुकाबला प्‍लेयर ऑफ द मैच पैट कमिंस के नाम रहा, जिन्‍होंने इस मुकाबले में हैट्रिक ली. महमूदुल्लाह, महेदी हसन और तौहीद हृदय का शिकार किया. इस वर्ल्‍ड कप में ये पहली हैट्रिक है. कमिंस टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में हैट्रिक‍ करने वाले ओवरऑल 7वें और ऑस्‍ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. 

 

ऑस्‍ट्रेलिया की जीत के बाद अपनी हैट्रिक के बारे में बात करते हुए कमिंस ने कहा कि जब उन्‍होंने अपना तीसरा विकेट लिया तो वो हैट्रिक से बेखबर थे. उन्‍हें कुछ देर में उस वक्‍त हैट्रिक के बारे में पता चला, जब स्‍क्रीन पर दिखा. हैट्रिक को लेकर उन्‍होंने कहा-

 

मुझे कोई जानकारी नहीं थी, फिर जब यह स्क्रीन पर आया तो मैंने देखा.

 

कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर महमूदुल्लाह और महेदी हसन को शिकार किया, जबकि 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की. तौहीद कमिंस के बड़े शिकार रहे, क्‍योंकि वो मैदान पर जम गए थे और 40 रन बना लिए थे. तौहीद  के विकेट पर उन्‍होंने कहा-

 

बल्लेबाजी करते हुए, पारी खेलते हुए, आप कभी नहीं जानते कि यह कैसे आगे बढ़ेगा, इसलिए यह एक बड़ा विकेट था और उन्हें रोककर खुश हूं.  

 

कमिंस ने जूनियर लेवल पर तो कई दफा हैट्रिक का कमाल किया, मगर सीनियर लेवल पर पहली बार उन्‍होंने ऐसा किया. कमिंस ने कहा-
 

जूनियर में बहुत कम (हैट्रिक) हैं, मगर ऑस्ट्रेलिया के लिए कभी नहीं.

 

कमिंस ब्रेट ली के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप में हैट्रिक बनाने वाले दूसरे ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज हैं. जबकि टी20 क्रिकेट में ब्रेट ली, एश्‍टन एगर और नाथन एलिस के बाद चौथे ऑस्‍ट्रेलिया गेंदबाज हैं. उन्‍होंने इस पर कहा-  


बेंच पर बैठे एगर और एलिस ने नाम हैट्रिक है, उनके क्लब में शामिल हो गए. इसे पूरा करना बहुत शानदार है. एक अच्छा क्लब, जिसका हिस्‍सा बनना चाहिए. काफी शानदार प्रदर्शन, टारगेट मैच जीतना था और हमने रन-रेट के साथ अच्छा प्रदर्शन किया.हमें सुपर 8 में आगे बढ़ने के लिए  इस लय को जारी रखना होगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs BAN: पैट कमिंस की हैट्रिक और डेविड वॉर्नर की तूफानी फिफ्टी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने बांग्‍लादेश को रौंदा, 28 रन से जीता सुपर 8 का मुकाबला

AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, 17 साल बाद T20 World Cup में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया कमाल

AUS vs BAN: पैट कमिंस को T20 World Cup 2024 की पहली हैट्रिक से ठीक पहले रिकी पॉन्टिंग ने क्‍यों दी सबसे खास ट्रॉफी?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share