IND vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया सुपर-8 का अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में सूर्यकुमार यादव के पास सुरेश रैना का एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. सूर्यकुमार सिर्फ 6 रन बनाते ही कैरेबियाई जमीन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. खास बात यह है कि उन्होंने अमेरिका के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद 50 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ वह आसानी से एक नया कीर्तिमान रच सकते हैं.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव तोड़ेंगे रैना का रिकॉर्ड
सुपर-8 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी. इस मैच में सूर्यकुमार यादव वेस्ट इंडीज में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं. इस लिस्ट में फिलहाल पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना 221 रन बनाकर टॉप पर हैं. सूर्यकुमार यादव 216 रन के साथ दूसरे और रोहित शर्मा 185 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं. ऋषभ पंत ने वेस्ट इंडीज में अबतक टी20 में 174 रन बनाए हैं. वहीं दिनेश कार्तिक के नाम 125 रन दर्ज हैं. सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाते ही इस लिस्ट में टॉप पर आ जाएंगे. वहीं रोहित शर्मा के पास भी 37 रन बनाकर सुरेश रैना को पीछे छोड़ने का मौका होगा. इस तरह रोहित वेस्ट इंडीज में 200 से ज्यादा टी20 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.
वेस्ट इंडीज में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय
सुरेश रैना - 221 रन
सूर्यकुमार यादव - 216 रन
रोहित शर्मा - 185 रन
ऋषभ पंत - 174 रन
दिनेश कार्तिक - 125 रन
बता दें कि टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सुपर-8 की जंग में अपने ग्रुप में टॉप 2 टीमों में रहना होगा. भारत के साथ सुपर-8 के ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं. टीम इंडिया अफगानिस्तान के बाद 22 जून को बांग्लादेश फिर 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें :-