T20 World Cup 2024, IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला न्यूयॉर्क के मैदान में खेला गया. इस मैच के दौरान टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी. तभी न्यूयॉर्क के मैदान के ऊपर आसमान में एक एयरक्राफ्ट नजर आया. इसमें पाकिस्तान के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान इमरान खान को जल से रिहा करने का मैसेज नजर आया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
इमरान खान के लिए आया मैसेज
दरअसल, टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी. तभी अमेरिका के मैदान के ऊपर आसमान में एक एयरक्राफ्ट गुजरता नजर आया. इसके पीछे मैसेज लिखा था कि 'इमरान खान को रिहा करो'. हालांकि ये प्लेन एक बार मैदान के ऊपर से गुजरा और फिर नजर नहीं आया. जिसमें अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी लोगों का हाथ माना जा रहा है.
इमरान खान जेल में क्यों हैं बंद ?
मालूम हो कि पाकिस्तान को साल 1992 में वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान इमरान खान क्रिकेट के बाद देश के प्र्धानमंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन 71 साल के हो चुके इमरान खान पिछले साल सितंबर माह से पाकिस्तान की हाई सिक्योरिटी रावलपिंडी की जल में बंद हैं. इमराना खान को तोषाखाना करप्शन के मामले में दोषी पाया गया था. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही उनके समर्थक दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन जताते रहते हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक इमरान खान ने देश के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व की आलोचना भी की थी. जिसके चलते वह कई मामलों में जेल में बंद हैं.
भारत की हालत खराब
वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के सामने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और महज 19 रन के स्कोर पर उसके धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पवेलियन जा चुके थे. जबकि खबर लिखे जाने तक भारत की स्थिति काफी खराब थी और 16 ओवर में सात विकर पर 100 रन बना लिए थे. अब टीम इंडिया 140 से 150 के पास का टोटल देकर पाकिस्तान की टीम को रोकना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-