IND vs SA Final : भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल के लिए दिनेश कार्तिक को मिली स्पेशल इलेवन में जगह, निभाएंगे ये अहम जिम्मेदारी

T20 World Cup 2024, IND vs SA Final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबडोस के मैदान में खेला जाना है.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

IND vs ENG सेमीफाइनल मैच के दौरान दिनेश कार्तिक संग रोहित शर्मा

IND vs ENG सेमीफाइनल मैच के दौरान दिनेश कार्तिक संग रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs SA Final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल की जंग

IND vs SA Final : फाइनल के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट आई सामने

IND vs SA Final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला खेला जाना है. इस मैच के लिए जहां टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं अब इस मैच के लिए कमेंटेटर्स की टीम सामने आ गई है. जिसमें दिनेश कार्तिक और रवि शास्त्री भी शामिल हैं. 


कमेंटेटर्स की इलेवन आई सामने 


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को होने वाले मुकाबले के लिए कमेंटेटर्स के नाम सामने आ गए हैं. जिसमें भारत के हर्षा भोगले, रवि शास्त्री और दिनेश कार्तिक नजर आएंगे. जबकि पूरी टीम में इयान बिशप, इयान स्मिथ, शास्त्री, नासिर हुसैन, भोगले, कार्तिक, पोंटिंग, स्टेन, पोलक, ब्रैथवेट और नायडू को शामिल किया है. ये सभी खिलाड़ी अब भारत और साउथ अफ्रीका मैच के दौरान कमेंट्री से फैंस का मनोरंजन करते नजर आएंगे.

 

फाइनल पर बारिश का खतरा 


वहीं बारबडोस की बात करें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश के 70 प्रतिशत आसार नजर आ रहे हैं. जबकि तूफ़ान आने की भी आशंका जताई जा रही है. हालांकि इसके लिए आईसीसी ने भी तैयारी कर ली है और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. जबकि इसके अलावा मैच वाले दिन यानि 29 जून को 190 मिनट का अतिरिक्त समय भी रखा गया है. जबकि बारिश के चलते अगर दोनों दिन खेल नहीं हुआ तो भारत और साउथ अफ्रीका 2024 टी20 वर्ल्ड कप के संयुक्त विजेता बन जाएंगे. 

 

भारत के पास बड़ा मौका 

 

भारत की बात करें तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हारने के बाद अब टीम इंडिया हर हाल में आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेगी. जबकि ये मुकाबला टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का आखिरी मैच भी है. जिसमें हर हाल में टीम के सभी खिलाड़ी आईसीसी ट्रॉफी जीतकर कोच को विदाई देना चाहेंगे. वहीं साल 1998 के बाद पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम किसी आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. जबकि वह क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी वर्ल्ड कप खिताब को अपने नाम करने उतरेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND W vs SA W : शेफाली के दोहरे और मांधना के शतक से भारत ने लगाया रनों का अंबार, महिला टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs SA Final : अगर बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया भारत-साउथ अफ्रीका का फाइनल तो कौन बनेगा चैंपियन? जानिए सब कुछ

IND vs SA, Final : भारत-साउथ अफ्रीका मैच पर भयंकर संकट, बारबाडोस से आई बुरी खबर, जानिए बारिश के अलावा क्या है ये आफत?

IND vs SA, Final : टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने फाइनल से पहले जीत की भरी हुंकार, कहा - किसी और के लिए नहीं बस…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share