Oman Squad: ओमान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 6 पाकिस्तानी और 4 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बनाई टीम, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल

Oman T20 World Cup Squad: ओमान ने पाकिस्तान से आने वाले आकिब इलियास के रूप में टी20 वर्ल्ड कप से पहले नए कप्तान के साथ टीम का ऐलान किया है.

Profile

Shakti Shekhawat

आकिब इलियास ओमान के कप्तान हैं.

आकिब इलियास ओमान के कप्तान हैं.

Highlights:

ओमान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप बी का हिस्सा है.

ओमान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मैच नामीबिया के साथ है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ओमान ने भी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. आकिब इलियास के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. ओमान की टीम में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की भरमार है. कप्तान आकिब समेत छह पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जबकि चार भारतीय नाम है. भारत से शामिल खिलाड़ियों में कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले, अयान खान और शोएब खान के नाम शामिल हैं. पाकिस्तान से इलियास, नसीम खुशी, मोहम्मद नदीम, फयाज बट, शकील अहमद और कलीमुल्लाह ओमान टीम का हिस्सा हैं.

 

ओमान क्रिकेट ने जीशान मकसूद को हटाकर इलियास को कप्तानी दी है. मकसूद 2016 से टीम की कप्तानी कर रहे थे. ओपनर जतिंदर सिंह और लेग स्पिनर समय श्रीवास्तव को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है. ये दोनों और सूफयान महमूद व जय ओडेड्रा रिजर्व का हिस्सा हैं. इलियास ने कप्तानी मिलने पर कहा,

 

यह बड़ी जिम्मेदारी है और मेरा लक्ष्य टीम को बहुत सी जीत दिलाने पर है. हम वर्ल्ड कप के लिए बड़ी मेहनत कर रहे थे और हालिया एसीसी प्रीमियर कप से हमे अमूल्य तैयारी करने का मौका मिला.

 

 

ओमान ग्रुप बी का है हिस्सा

 

टीम में इलियास, मकसूद, प्रजापति, खुशी, अठावले और अयान के रूप में बल्लेबाज हैं. बॉलिंग में बिलाल खान मुखिया होंगे जबकि उनका साथ कलीमुल्लाह और फयाज बट देंगे. शकील और जीशान स्पिन बॉलिंग का जिम्मा भी संभालेंगे. ओमान टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी में है. उसके साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ है. उसका पहला मैच 2 जून को बारबडोस में नामीबिया के साथ है. ओमान पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाया था. 2021 में उसने यूएई के साथ मिलकर टूर्नामेंट आयोजित किया था.

 

ओमान टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड


आकिब इलियास (कप्तान), कश्यप प्रजापति, जीशान मकसूद, प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), मेहरान खान, बिलाल खान, रफीउल्लाह, अयान खान, शोएब खान, नसीम खुशी (विकेटकीपर), मोहम्मद नदीम, फयाज बट, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, खालिद कैल.

 

रिजर्व प्लेयर्स: जतिंदर सिंह, समय श्रीवास्तव, सूफयान महमूद और जय ओडेड्रा.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए मैचों के लिए ICC को भेजी खास दरख्वास्त, इस शहर में रखने की बनाई योजना

धोनी की सलाह भी नहीं बदल पाई गायकवाड़ की किस्‍मत, 9वीं बार टॉस गंवाने के बाद बोले CSK के कप्‍तान- मेरी टीम तो पहले से ही…
'मां से कहा दिल टूटा है', रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह तो भावुक हुए पिता, बोले- मिठाई, पटाखे लाए थे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share