T20 World Cup, Pakistan Team : आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम का जहां ऐलान हो चुका है. वहीं पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम का ऐलान आखिरी तारीख एक मई को भी ऐलान नहीं हुआ. इसी बीच सोशल मीडिया में पाकिस्तान टीम का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान टीम का स्क्वॉड लीक हुआ है. जिसमें बाबर आजम की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
बाबर आजम करेंगे कप्तानी
बाबर आजम की कप्तानी में हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने अपने घर में पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली थी. लेकिन न्यूजीलैंड की जूनियर और युवाओं से भरी टीम को भी पाकिस्तान अपने घर में नहीं रहा सका और सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी. अब सोशल मीडिया में लीक हुए स्क्वॉड के अनुसार बाबर आजम को जहां कप्तान चुना गया है. वहीं मोहम्मद रिजवान और सलमान अली अगा भी टीम में बने हुए हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में मोहम्मद हारिस, सैम अयूब, फखर जमां भी टी 20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आ सकते हैं.
पाकिस्तान के पास दमदार गेंदबाज
वहीं गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, हारिस रऊफ, आमिर जमाल, अबरार अहमद, और नसीम शाह प्रमुख रूप से नजर आ रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अभी भी आधिकारिक तौरपर टीम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन ये काफी हद तक लीक हुए स्क्वॉड की तरह नजर आ सकती है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का लीक हुआ स्क्वॉड :- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सलमान अली अगा, शादाब खान, मुहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सैम अयूब, आसिफ अली, फखर जमां, इमाद वसीम, आमिर जमाल, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद आमिर.
रिजर्व खिलाड़ी :- आजम खान, जमान खान, महरान मुमताज.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए मैचों के लिए ICC को भेजी खास दरख्वास्त, इस शहर में रखने की बनाई योजना
Oman Squad: ओमान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 6 पाकिस्तानी और 4 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बनाई टीम, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल
ADVERTISEMENT