T20 WC 2024: विराट कोहली की बादशाहत खतरे में! 39 रन बनाते ही रहमानुल्लाह गुरबाज़ तोड़ देंगे टी20 वर्ल्ड कप में रनों का बड़ा रिकॉर्ड

T20 world cup 2024 SA vs AFG: अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 39 रन की दरकार है. 

Profile

Shrey Arya

विराट कोहली और रहमानुल्लाह गुरबाज

विराट कोहली और रहमानुल्लाह गुरबाज

Highlights:

SA vs AFG: रहमानुल्लाह गुरबाज टी20 वर्ल्ड कप में 281 रन बना चुके हैं

SA vs AFG: गुरबाज 39 रन बनाते ही कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे

SA vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का बल्ला शांत है. 6 मैच में कोहली के बल्ले से सिर्फ 66 रन आए हैं. कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा बनाने का रिकॉर्ड है. लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार उनका यह रिकॉर्ड टूट जाएगा. अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 39 रन की दरकार है. मौजूदा टूर्नामेंट में उनकी फॉर्म देखकर ऐसा माना जा रहा कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

 

खतरे में कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार फॉर्म में हैं. पहले 7 मैचों में उनके बल्ले से 40.14 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट के साथ 281 रन आए हैं. वह इस मौजूदा टूर्नामेंट में टॉप रन स्कोरर हैं. गुरबाज के पास 27 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. गुरबाज इस मैच में अगर 39 रन बना लेते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली का नाम है. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 की 6 पारियों में 106.33 की औसत से 319 रन ठोके थे. उस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक आए थे.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गुरबाज की टीम अफगानिस्तान ने सबको हैरान करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. टूर्नामेंट में उन्होंने ग्रुप स्टेज के 4 में से 3 और सुपर-8 राउंड के 3 में से 2 मैचों में बाजी मारी थी. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले सेमीफाइलन की जंग में उनकी नजर फाइनल का टिकट कटाने पर होगी. फाइनल में उनकी टक्कर टीम इंडिया या इंग्लैंड से हो सकती है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : 92 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को लेकर इंग्लैंड के माइकल वॉन का बेबाक बयान, कहा - वर्ल्ड कप फाइनल का बदला...

WI vs SA : साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में जाने के बावजूद खुश नहीं एबी डिविलियर्स, कहा - टीम ने बेस्ट खेला ही नहीं और…

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के सामने अगर टीम इंडिया को मिलती है हार फिर भी कैसे सेमीफाइनल में बनाएगी जगह? जानिए पूरा गणित

Virat Kohli Duck Video : ऑस्ट्रेलिया के सामने शून्य पर आउट होते ही विराट कोहली के नाम जुड़ा घटिया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share