Rishabh Pant: ऋषभ पंत के तीन कैच छूटे, एक बार स्टंप्स बचे, फिर लगाई चौकों की हैट्रिक, पाकिस्तान के सामने बने 'खतरों के खिलाड़ी'

ऋषभ पंत को मैच के दौरान तीन बार पाकिस्तानी फील्डर्स से जीवनदान मिला तो एक बार वे बोल्ड होते-होते बचे. इसके बाद भी उन्होंने छह चौकों से सजी पारी खेली.

Profile

Shakti Shekhawat

ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन बनाए.

ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन बनाए.

Highlights:

ऋषभ पंत 42 रन के साथ भारत के सर्वोच्च स्कोरर रहे.

ऋषभ पंत को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में काफी जीवनदान मिले.

ऋषभ पंत पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में भारत की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 42 रन की पारी खेली. पंत ने बल्लेबाजी के दौरान कई बार अतरंगी शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की पिच से मदद नहीं मिली जिससे उन्हें रन नहीं मिली. ऋषभ पंत को मैच के दौरान तीन बार पाकिस्तानी फील्डर्स से जीवनदान मिला तो एक बार वे बोल्ड होते-होते बचे. इसके बाद भी उन्होंने छह चौकों से सजी पारी खेली.

 

IND vs PAK T20 World Cup 2024 Scorecard

 

पंत दूसरे ही ओवर में बैटिंग के लिए उतर आए थे क्योंकि विराट कोहली चार रन बनाकर नसीम शाह के शिकार हो गए थे. इसके बाद पंत ने पहली बाउंड्री छठे ओवर में मोहम्मद आमिर की गेंद पर बटोरी. लेकिन इस पर पाकिस्तान के पास विकेट लेने का मौका था क्योंकि गेंद पहली स्लिप में खड़े इफ्तिखार अहमद के पास से गुजरी लेकिन वे इसे लपक नहीं सके. अगली गेंद पर फिर से पंत को जीवनदान मिला. भारतीय खिलाड़ी ने लेग साइड में शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर ऑफ साइड की तरफ गई. उस्मान खान ने इसे पकड़ने के लिए दौड़ लगाई लेकिन वे कामयाब नहीं रहे. इस शॉट पर पंत को तीन रन मिले.

 

पंत ने रऊफ को लगाए लगातार तीन चौके

 

आमिर के ओवर में ही पांचवीं गेंद पर पंत ने चौका लगाया लेकिन यह रन बल्ले का किनारा लगकर पीछे गई गेंद से आए. पंत इस पर पूरे कंट्रोल में नहीं थे. पंत फिर अगले ओवर में इफ्तिखार अहमद की गेंद पर बाल-बाल बचे. गेंद पर बल्ले का अंदरुनी किनारा लगा और वह स्टंप्स के पास से गई. पंत को भारतीय पारी के नौवें ओवर में फिर से उस्मान ने जीवनदान दिया. इमाद वसीम की गेंद को उड़ाने की कोशिश में गेंद काफी ऊपर गई लेकिन पाकिस्तानी फील्डर के हाथ में नहीं गई. इन जीवनदान का फायदा लेकर पंत ने हारिस रऊफ को अगले ओवर में निशाने पर लिया. उन्होंने लगातार तीन चौके ठोके. 

 

पंत आखिर में मोहम्मद आमिर को उड़ाते हुए बाबर आजम के हाथों लपके गए. उनका विकेट 96 के स्कोर पर गिरा और इसके बाद भारत की पारी ज्यादा रन नहीं बना सकी और 119 पर ढेर हो गई.

 

ये भी पढ़ें
IND vs PAK: रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी को पहले ओवर में छक्का ठोक किया करिश्मा, तोड़ा पाकिस्तानी बॉलर का घमंड
IND vs PAK: रोहित शर्मा टॉस के समय सिक्का जेब में रखकर भूले, बाबर आजम और मैच रेफरी की छूटी हंसी, देखिए मजेदार Video
IND vs PAK : सिर्फ 9 गेंदों में विराट कोहली और रोहित शर्मा पाकिस्तान के सामने कैसे हुए ढेर, Video हुआ वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share