T20 World Cup 2024, IND vs PAK : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने जहां आयरलैंड को हराकर विजयी आगाज किया. जबकि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को अमेरिका के खिलाफ पहले मुकाबले में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. इस तरह पाकिस्तान टीम का मनोबल काफी गिरा हुआ नजर आ रहा है. लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि पाकिस्तान की टीम पहले ज़िम्बाबवे से हार के बाद भी फाइनल तक जा चुकी है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को लेकर क्या कहा ?
रोहित शर्मा ने अमेरिका से पाकिस्तान के हारने पर कहा,
हम उन्हें कमतर नहीं आंकेंगे. क्योंकि ज़िम्बाब्वे से हारने के बावजूद उनकी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया था. ये अलग तरह का फॉर्मेट है और ये उस दिन पर निर्भर करता है कि कौन सी टीम कैसा खेल रही है. हमने सात महीने पहले एशिया कप और विश्व कप में उनके खिलाफ खेला था और उसके बाद से लेकर अभी तक कुछ भी नहीं बदला है.
विराट कोहली के लिए रोहित ने क्या कहा ?
वहीं रोहित शर्मा ने आगे विराट कोहली के ओपनिंग करने और पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उनको लेकर कहा,
मैं किसी एक खिलाड़ी के मैच जिताने पर निर्भर नहीं रह सकता. हर एक खिलाड़ी को आगे आकर प्रदर्शन करना होगा. उसने (कोहली) बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं खेला. जबकि पहले मैच में भी वह कुछ ख़ास नहीं कर सका. लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह टीम में किस तरह के अनुभव को लाता है.
पाकिस्तान पर ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा
वहीं पाकिस्तान टीम की बात करें तो अमेरिका से हारने के बाद अब उस पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. पाकिस्तान की टीम को अगला मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से नौ जून को न्यूयॉर्क के मैदान में खेलना है. जबकि इसके बाद उसे आयरलैंड और कनाडा का भी सामना करना है. पाकिस्तान को अब सुपर-आठ में जाना है तो तीनों मैच जीतने होंगे जबकि दो मैच जीतती है तो अमेरिका की बाकी दो मैचों में हार की दुआ करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-