Rohit Sharma : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी इमोशनल नजर आए थे. भारत के जीतते ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या सहित तमाम खिलाड़ी रोते नजर आए थे. जबकि रोहित ने इस जीत के साथ ही जहां टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वहीं अब उन्होंने सोशल मीडया में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने किया इमोशनल पोस्ट
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को पहला टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद अपनी एक बेहतरीन तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
ये तस्वीर इस बात का प्रतीक है कि मैं अभी कैसा महसूस कर रहा हूं. मेरे पास बहुत सारे शब्द हैं, लेकिन मैं इस तस्वीर के लिए सही शब्द नहीं खोज पा रहा हूं, कल का दिन मेरे लिए क्या मायने रखता है, लेकिन मैं जरूर इस तस्वीर के बारे में कुछ न कुछ शेयर करूंगा, लेकिन अभी मैं अपने सपने के सच होने में जी रहा हूं, जो हम जैसे एक अरब लोगों के लिए सच हुआ है.
रोहित शर्मा का नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल 2013 के बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त किया और टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. वहीं रोहित साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 2024 टी20 वर्ल्ड कप को दोबारा अपने नाम करने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं. जबकि भारत को एक भी मैच बिना हारे वर्ल्ड कप जिताने वाले रोहित शर्मा अब पहले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT