क्या टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारी पड़ जाएगी सेलेक्टर्स की यह गलती?

रोहित शर्मा, विराट कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. इससे दोनों का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना तय लग रहा.

Profile

Shakti Shekhawat

रोहित शर्मा और विराट कोहली की हालिया टी20 बैटिंग पर सवाल उठे हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली की हालिया टी20 बैटिंग पर सवाल उठे हैं.

Highlights:

रोहित शर्मा और विराट कोहली नवंबर 2022 के बाद से टी20 क्रिकेट से दूर थे.

भारत को पांच महीने बाद जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली को 14 महीने में पहली बार भारतीय टी20 टीम में जगह देकर चयनकर्ताओं ने सुरक्षित रवैया अपनाया है लेकिन क्या उनका यह फैसला टी20 विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा? इसका पता समय आने पर ही चलेगा. पिछले दो टी20 विश्व कप में खिताब जीतने में नाकाम रहने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अगर एक और मौका देने की इच्छा जताई तो इसके लिए उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता. लेकिन चयनकर्ताओं के मामले में ऐसा नहीं कहा जा सकता जिन्होंने नवंबर 2022 में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद कई नए खिलाड़ियों को टीम में चुना था.

 

रोहित और कोहली को अब अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन टी20 मैच की सीरीज के लिए टीम में चुना गया है जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि यह दोनों दिग्गज अमेरिका और वेस्ट इंडीज में जून में होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत को वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन क्या वे खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट की जरूरत से सामंजस्य बिठा पाएंगे.

 

रोहित ने वनडे विश्व कप में शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया था और अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में शुरू होने वाली सीरीज में भी वह इसी अंदाज में खेल सकते हैं. दूसरी तरफ कोहली का खेल 50 ओवर के फॉर्मेट के अधिक अनुकूल है लेकिन उन्होंने जो 148 टी20 मैच खेले हैं उनमें 137.96 की अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इसके विपरीत उनके साथी और विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 170 से अधिक है.

 

दिग्गजों ने युवा जोश पर चुना अनुभव

 

यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को जो भी मौके मिले हैं उनमें उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई है लेकिन आईसीसी की प्रतियोगिता में अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता. सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली ने भी इसको महत्व देते हुए रोहित और कोहली को टी20 विश्व कप की टीम में शामिल करने की वकालत की थी. भारत के पूर्व चयनकर्ता शरणदीप सिंह ने भी रोहित और कोहली को टीम में शामिल करने का फैसला सही करार दिया. उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘यह सही फैसला है. आईसीसी की प्रतियोगिताओं में आपको ऐसे खिलाड़ी की जरूरत पड़ती है जो अच्छी तरह से दबाव झेल सके. उन दोनों ने वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और वे अच्छी फॉर्म में हैं. लेकिन इसके कारण जायसवाल और गायकवाड़ के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा.’

 

रोहित-कोहली दोनों को चुनना बना मजबूरी

 

रोहित और कोहली का चयन करके चयनकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया कि वे किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को लगता है कि चयनकर्ताओं को दोनों खिलाड़ियों का चयन करना था और वह इनमें से किसी एक को बाहर नहीं रख सकते थे. चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘ऐसा लग रहा था कि वह अगले टी20 विश्व कप में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्होंने पिछले विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेला था. उन दोनों की स्थिति अभी एक जैसी है. अगर चयनकर्ता किसी एक को बाहर भी रखने के बारे में सोचते, तो तब भी वह ऐसा नहीं कर सकते थे. उन्हें इन दोनों का ही चयन करना था.’

 

ये भी पढ़ें

इधर आना, कौन मुझे सिखाएगा कैच करना? फील्डिंग को लेकर फैन ने दिया ताना तो हसन अली ने बीच मैदान पर...VIDEO
Ranji Trophy: 7 बार की चैंपियन दिल्ली की करारी शिकस्त, धुल-इशांत के रहते हुआ बुरा हाल, 150 रन भी नहीं बने
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए इस बल्लेबाज को सौंपी उप- कप्तान की जिम्मेदारी, कप्तान के तौर पर शाहीन अफरीदी का पहला टेस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share